Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़वाराणसीThe sticks are burning daily in the backdrop and land dispute

मेड़ और जमीन विवाद में रोज चटक रहीं लाठियां

जमीन, खेत और मकान का विवाद पुलिस प्रशासन के लिए चुनौती गया है। जमीन विवाद के मसले प्रमुखता से निबटाने के निर्देश के बाद भी औसतन प्रतिदिन 32 मामले पुलिस तक केवल डायल 112 के जरिये पहुंच रहे हैं। ये ऐसे...

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीMon, 19 Oct 2020 03:12 AM
share Share

जमीन, खेत और मकान का विवाद पुलिस प्रशासन के लिए चुनौती गया है। जमीन विवाद के मसले प्रमुखता से निबटाने के निर्देश के बाद भी औसतन प्रतिदिन 32 मामले पुलिस तक केवल डायल 112 के जरिये पहुंच रहे हैं। ये ऐसे मामले होते हैं, जिनमें मौके पर विवाद और मारपीट होती है। तब पुलिस तत्काल पहुंचती है। जनपद में 16 सितंबर से लेकर 15 अक्तूबर तक कुल 988 फोन कॉल्स केवल जमीन विवाद के रहे। इसमें 950 तक शिकायत ग्रामीण क्षेत्रों से आईं। लॉकडाउन के दौरान यह बहुत कम था। जुलाई के बाद जमीन विवाद के मामले बढ़ते गये। शुरुआत में पहले प्रतिदिन 10 से 15 शिकायतें आती थीं, फिर अगस्त के बाद सितंबर से जमीन विवाद तेजी से सामने आये हैं। बीते दिनों डीएम और एसएसपी ने बैठक के दौरान थानावार विशेष निगरानी और इन मामलों को सजगता से निबटारे का निर्देश भी दिया था। पीआरवी प्रभारी एसपी ग्रामीण एमपी सिंह ने बताया कि रोजाना के जितने भी जमीन विवाद आ रहे हैं, पुलिसकर्मी निस्तारण करा रहे हैं।हत्या से लेकर जिंदा जलाने का प्रयास तकजमीन विवाद में हत्या से लेकर किसान को जिंदा जलाने के प्रयास तक की घटना सामने आई। चोलापुर के हाजीपुर गांव में जमीन पर कब्जा करने को लेकर मारपीट में 22 सितंबर की सुबह रामदुलार नामक वृद्ध की हत्या कर दी गई थी। उक्त प्रकरण अभी शांत भी नहीं हुआ है कि 13 अक्तूबर की रात चौबेपुर के छितौना में पाही पर सो रहे किसान राजेन्द्र यादव की चारपाई के नीचे प्लास्टिक और पेट्रोल रखकर आग लगा दी गई। बुजुर्ग जीवन और मौत से जूझ रहा है। गत 15 अक्तूबर को विवाद सुलझाने गये पुलिसकर्मियों को ही लोगों ने बंधक बना लिया था। मिर्जामुराद के छोटी खजुरी में भाइयों के बीच जमीन विवाद होने पर पीआरवी से पुलिसकर्मी पहुंचे थे। लापरवाही पर दो की जा चुकी है थानेदारीजमीन विवाद निबटारे में थाना पुलिस की लापरवाही भी सामने आ रही है। उक्त प्रकरणों में लगातार हीलाहवाली सामने आने के बाद सख्त एसएसपी अमित पाठक ने गत दिनों बड़ागांव और चोलापुर के थानाध्यक्ष हटाकर दूसरे को जिम्मेदारी पकड़ा दी। इसके अलावा मंडुवाडीह, लंका, चौबेपुर समेत अन्य जितने थाने का निरीक्षण किया, जमीन विवाद के मामलों में रुचि नहीं लेने पर डांट लगाई है। चेतावनी के साथ ही जांच भी बैठाई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें