जाम की चपेट में रहे प्रमुख मार्ग

अनियंत्रित यातायात संचालन और बराती सोमवार को शहर के प्रमुख मार्गों पर जाम का कारण बने। राज्यमंत्री नीलकंठ तिवारी ने पिछले दिनों जिले के अफसरों के साथ बैठक में अतिक्रमण व जाम पर सम्बंधित थानेदार की...

वाराणसी कार्यालय संवाददाता Tue, 5 Dec 2017 03:06 PM
share Share

अनियंत्रित यातायात संचालन और बराती सोमवार को शहर के प्रमुख मार्गों पर जाम का कारण बने। राज्यमंत्री नीलकंठ तिवारी ने पिछले दिनों जिले के अफसरों के साथ बैठक में अतिक्रमण व जाम पर सम्बंधित थानेदार की जिम्मेदारी तय की थी। उन्होंने अफसरों को दो दिन का समय दिया था। यह अवधि सोमवार को पूरी हो गयी। अब मंगलवार से पुलिस अतिक्रमण व जाम हटाने के लिए तैयारी कर रही है। 

नदेसर से अंधरापुल की ओर चार पहिया वाहनों को छूट दिये जाने के कारण शाम से जबर्दस्त जाम रहा। यातायात पुलिस जाम छुड़ाने के लिए मशक्कत करती रही। इसके अलावा रोडवेज से बसें परेडकोठी होकर अंधरापुल की ओर आती रही। इसके कारण मरी माई तिराहा से मलदहिया तक जाम लगते रहे। नदेसर रोड पर जाम का असर घौसाबाद से चौकाघाट रोड पर भी पड़ा। 

एक तरफ लोग जाम से परेशान थे तो दूसरी ओर दुकानों के बाहर चार पहिया वाहनों ने जाम को और जटिल बना दिया था। दो व तीन पहिया वाहन चालकों ने गलियों से निकलने की कोशिश की तो वहां भी जाम लग गये। उधर, सिगरा थाने के पास से साजन तिराहा और रथयात्रा तक जाम लगता रहा। चेतगंज, नईसड़क और गिरजाघर से लक्सा रोड पर वाहनों के पहिए किसी तरह रेंगते रहे। कबीरचौरा-मैदागिन और विश्वेश्वरगंज रोड भी जाम की चपेट में रहा। बराती और बैंडपार्टी वाले भी जाम का कारण बनते रहे। इस दौरान एसपी यातायात सुरेश चंद्र रावत टीम के साथ बैंडपार्टीवालों और लान संचालकों को हिदायत देते रहे।  

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें