Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़वाराणसीThe government asked for an answer to bring a vaccine from an unfit vehicle

अनफिट वाहन से वैक्सीन लाने के मामले में शासन ने मांगा जवाब

एयरपोर्ट से अनफिट वाहन से कोरोना वैक्सीन लाने के मामले में शासन से स्वास्थ्य विभाग से स्थिति को लेकर जवाब मांगा गया है। परिवहन विभाग से भी इस मामले...

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीThu, 18 Feb 2021 03:11 AM
share Share

अनफिट वाहन से वैक्सीन लाने में शासन ने मांगा जवाब

वाराणसी। कार्यालय संवाददाता

एयरपोर्ट से अनफिट वाहन से कोरोना वैक्सीन लाने के मामले में शासन से स्वास्थ्य विभाग से स्थिति को लेकर जवाब मांगा गया है। परिवहन विभाग से भी इस मामले की जानकारी मांगी है। स्वास्थ्य विभाग ने शासन को जवाब भेज भी दिया है।

जिले में 13 जनवरी को बनारस में कोरोना वैक्सीन पहली खेप एयरपोर्ट पर आई थी। एयरपोर्ट से पांडेयपुर स्थित डिविजनल ड्रग वेयर हाउस में वैक्सीन यूपी 65 एजी 0021 वाहन से पहुंची। आरटीओ की वेबसाइट से मिली जानकारी के अनुसार वाहन की फिटनेस मई 2006 में ही समाप्त हो चुकी है। गाड़ी का रजिस्ट्रेशन 15 मई 2004 को हुआ है। इसी मामले में एमएलसी शतरुद्ध प्रकाश ने विधान परिषद में सवाल उठाया था। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग से संबंधित वाहन की स्थिति के बारे में जवाब मांगा गया। वहीं मंडलीय अपर निदेशक, स्वास्थ्य डॉ. एसके उपध्याय के अनुसार वाहन के बारे में शासन की ओर से मांगी गई रिपोर्ट भेज दी गई है। वाहन अनफिट नहीं है। उसका नवीनीकरण नहीं हुआ था। पॉल्यूशन सर्टिफिकेट भी नहीं था। नवीनीकरण के लिए 19 फरवरी को डेट मिली है। पॉल्युशन सर्टिफिकेट बनवा लिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें