तालाब में कूदकर युवती ने की खुदकुशी

मिर्जामुराद के भिखीपुर की अमिष मिश्रा (20) पुत्री स्व. रविशंकर ने बुधवार सुबह घर से करीब एक किमी दूर बंगला चट्टी स्थित शिवमंदिर के निकट तालाब में कूदकर जान दे दी। स्थानीय लोगों ने उसे निकाला लेकिन...

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीWed, 21 Oct 2020 06:51 PM
share Share

मिर्जामुराद के भिखीपुर की अमिष मिश्रा (20) पुत्री स्व. रविशंकर ने बुधवार सुबह घर से करीब एक किमी दूर बंगला चट्टी स्थित शिवमंदिर के निकट तालाब में कूदकर जान दे दी। स्थानीय लोगों ने उसे निकाला लेकिन बचाया नहीं जा सका। चर्चाओं के अनुसार अमिष की शादी किसी दिव्यांग लड़के से की जा रही थी। इसे लेकर परिवार में विवाद होता रहता था। बुधवार सुबह भी मां, बेटी और परिजनों में विवाद हुआ था।

सुबह अमिषा ने चाय बनाकर सबको दिया। इसके बाद मां व अन्य लोगों से विवाद हो गया। इससे क्षुब्ध युवती घर से भाग निकली और तालाब किनारे जाकर बैठ गई। कुछ देर तक बैठने के बाद अचानक तालाब में कूद पड़ी। वहां मौजूद सोनू गोड़ व एक अन्य युवक ने करीब आधे घंटे बाद उसे निकाला। तब तक पहुंची पुलिस ने उसे जक्खिनी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजवाया। वहां उसे मृत बता दिया गया। युवती के दादा महंगी मिश्रा ने बताया कि वह मां-पिता की इकलौती संतान थी। 10वीं पास कर चुकी थी। पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया।

परिजनों ने मां को पीट दिया था

अमिष के अलावा उसकी मां कबूतरा भी दिव्यांग लड़के से शादी का विरोध करती थीं। इसी बात को लेकर सुबह विवाद हुआ। घर के कुछ सदस्यों ने युवती की मां को पीट दिया था। इससे क्षुब्ध युवती घर से निकली और तालाब में मौत की छलांग लगा दी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें