Hindi NewsUttar-pradesh NewsVaranasi NewsThe foundation of harmony is being laid in the country with the construction of Ram temple

राममंदिर निर्माण संग देश में समरसता की नींव भी पड़ रही

Varanasi News - अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए समर्पण राशि संग्रह के लिए आरएसएस के स्वयंसेवक घर-घर संपर्क करेंगे। 15 अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए...

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीSun, 10 Jan 2021 09:10 PM
share Share
Follow Us on

वाराणसी। कार्यालय संवाददाता

अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए समर्पण राशि संग्रह के लिए आरएसएस के स्वयंसेवक घर-घर संपर्क करेंगे। 15 जनवरी से 15 फरवरी के बीच दो चरणों में अभियान चलाया जाएगा।

रविवार को पिपलानी कटरा स्थित एक बैंक्वेट हॉल में राम मंदिर संमर्पण निधि संग्रह अभियान के तहत आयोजित कार्यक्रम में आरएसएस के काशी प्रांत प्रचारक रमेश कुमार ने यह बात कही। उन्होंने कहा कि मंदिर के साथ देश में समरसता की नींव भी पड़ रही है। राम मंदिर निर्माण की यह प्रक्रिया राम को जन-जन से और जन-जन को राम से जोड़ने का अवसर दे रही है।

रमेश कुमार ने कहा कि संपर्क अभियान के दौरान दल, विचारधारा का ध्यान न देते हुए एक-एक घर और परिवार से जुड़ना है और उन्हें जोड़ना है। उन्होंने कहा कि कोई सूत्र छूटना नहीं चाहिए। कोई रूठना नहीं चाहिए और संस्कृति की माला टूटनी नहीं चाहिए। संघ कार्यकर्ताओं की वर्तमान पीढ़ी सौभाग्यशाली है कि उसे राम मंदिर निर्माण अभियान से जुड़ने का मौका मिला है। इसलिए तन-मन और धन से अभियान में जुटने की जरूरत है।

इस अभियान के लिए उत्तरी भाग में 12 कार्यालय बनाए गये हैं। जो 15 जनवरी से संचालित होंगे। 15 से 30 जनवरी तक पहला चरण होगा। 13 जनवरी तक अभियान से जुड़े कार्यालयों के उद्घाटन, अभियान समितियों के गठन करने को कहा गया है।

टोलियां-समिति बनाई जा रही हैं

अभियान के लिए 10 हजार की आबादी पर बस्ती, एक बस्ती में 15-15 लोगों की दो टोलियां काम करेंगी। नगर स्तर पर अभियान व संचालन के लिए दो अलग अलग समितियां बनाई गई हैं। इनके ऊपर एक मार्गदर्शक समिति है। एक समिति में 10-15 कार्यकर्ता रखे जा रहे हैं। बैठक में उत्तर जिला संघचालक वीरेंद्र गुप्त, डॉ. हेमंत गुप्ता, रचना अग्रवाल, गौरीशंकर, दीनदयाल, राजन तिवारी, राजेश विश्वकर्मा आदि थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें