बाजार से गायब हुई ब्लैक फंगस की दवा

नई मुसीबत आपदा में गलत अवसर तलाशने वालों की करतूत अम्फोटेरिसिन इंजेक्शन

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीThu, 20 May 2021 03:31 AM
share Share

वाराणसी। कार्यालय संवाददाता

आपदा में गलत तरीके से अवसर खोज रहे लोगों की काली नजर अब ब्लैक फंगस की दवाओं पर पड़ गई है। ब्लैक फंगस में उपयोग होने वाली दवा भी अब बाजार से गायब हो गई है। अम्फोटेरिसिन बी इंजेक्शन की कालाबाजारी शुरू हो गई है। बनारस के बाजार में एक वायल भी नहीं है।

बनारस में अब तक ब्लैक फंगस के 34 मरीज मिल चुके हैं। इसमें 16 मरीज बीएचयू में भर्ती हुए हैं। ब्लैक फंगस के इलाज में इंजेक्शन अम्फोटेरिसिन बी और लाइपोसोमल की जरूरत होती है। लाइपोसोमल की कीमत बाजार में 2200 से 2300 रुपए तक है। वहीं अम्फोटेरिसिन बी की कीमत 300 से 400 रुपए तक है। मरीज का करीब छह हफ्ते इलाज चलता है। इसकी एक डोज रोजाना मरीज को दी जाती है। दवा कारोबारियों का कहना है कि पहले इसकी मांग न के बाराबर थी, लेकिन अब अचानक केस बढ़ने के कारण इसकी मांग बढ़ी है। इस कारण बाजार से दवा गायब हो गई है। दवा कारोबारियों ने पांच दिन पहले इस दवा के लिए ऑर्डर दिया था, लेकिन अब तक नहीं आई है। दरअसल देश भर में अब इस दवा की अचानक मांग बढ़ी है। इस कारण इसका संकट पैदा हो गया है। बनारस में फिलहाल ब्लैक फंगस मरीजों की संख्या अपेक्षाकृत कम है। अचानक मरीज ज्यादा बढ़ने लगेंगे तो हालात संकटपूर्ण हो जाएंगे।

कालाजार के मरीजों में उपयोग होती है ये दवा

अम्फोटेरिसिन बी इंजेक्शन कालाजार के मरीजों के इलाज में इस्तेमाल होती है। बनारस कालाजार से मुक्त हो चुका है। जनपद से इसे पूरी तरह खत्म करने के लिए हरपालपुर व अर्जुनपुर गांव में स्वास्थ्य विभाग की टीम अब भी हर साल छिड़काव कराती है। इसके साथ ही बिहार के जो मरीज कालाजार का इलाज कराने बनारस आते हैं, उन्हें यह दवा दी जाती है। दवा कारोबारियों का कहना है कि बनारस में इसकी मांग बहुत कम थी। इस कारण सीमित संख्या में ही यहां स्टॉक किया जाता था। अभी अचानक इसकी मांग बढ़ गई है।

इनका कहना...

बनारस में कहीं पर भी ये दवा नहीं मिल रही है। हम लोगों ने कंपनी में ऑर्डर दिया है। एक सप्ताह के अंदर सभी दवाएं आ जाएगी। लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है।

मनोज खन्ना, अध्यक्ष, केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें