दुर्घटना में घायल चालक को डॉक्टर ने नहीं देखा
कोरोना संक्रमण के दौर में नॉन कोविड मरीजों को भी उपचार नहीं मिल रहा। मरीज अस्पताल में स्ट्रेचर पर पड़े रह जा रहे हैं, लेकिन चिकित्सक उन्हें परामर्श...
वाराणसी। वरिष्ठ संवाददाता
कोरोना संक्रमण के दौर में नॉन कोविड मरीजों को भी उपचार नहीं मिल रहा। मरीज अस्पताल में स्ट्रेचर पर पड़े रह जा रहे हैं, लेकिन चिकित्सक उन्हें परामर्श नहीं दे रहे हैं। एक ऐसा ही मामला शुक्रवार को बीएचयू ट्रामा सेंटर में देखने को मिला।
सुबह सड़क दुर्घटना में घायल चोलापुर निवासी ऑटो रिक्शा ड्राइवर 26 वर्षीय चंदन को मंडलीय अस्पताल से रेफर किए जाने के बाद बीएचयू ट्रामा सेंटर लेकर पहुंचे। उसके सिर में गंभीर चोट थी और उसका बायां पैर भी मुड़ गया था। ट्रामा सेंटर उसका सीटी स्कैन हुआ और उसके बाद पैरामेडिक स्टाफ ने पैर में रॉड बांधकर ईंट लटकाकर सीधा कर दिया गया। इसके बाद सात घंटे से वह डॉक्टर के इंतजार में सेंटर के बाहर स्ट्रेचर पर पड़ा रहा, लेकिन कोई उसके देखने नहीं आया। पिता रामजी ने बताया कि कई बार डॉक्टरों बेटे को देखने का आग्रह किया। लेकिन किसी ने एक नहीं सुनी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।