मनोरथपुर में आंबेडकर मूर्ति रखने को लेकर तनाव

मनोरथपुर (सरहरी) गांव में तीन दिन पूर्व डा.आंबेडकर की रखी मूर्ति को लेकर शुक्रवार को दो पक्ष आमने-सामने हो गये। मामला तूल पकड़ता, इससे पहले किसी ने पुलिस को सूचना दे दी। सूचना पर एसडीएम सदर सुनील...

लोहता (वाराणसी)। हिन्दुस्तान संवाद Sat, 14 April 2018 12:53 AM
share Share

मनोरथपुर (सरहरी) गांव में तीन दिन पूर्व डा.आंबेडकर की रखी मूर्ति को लेकर शुक्रवार को दो पक्ष आमने-सामने हो गये। मामला तूल पकड़ता, इससे पहले किसी ने पुलिस को सूचना दे दी। सूचना पर एसडीएम सदर सुनील वर्मा, सीओ सदर अंकिता सिंह भी पहुंचीं और चौपाल लगाई।

उन लोगों ने सबकी समस्याएं सुनीं। दोनों अफसरों ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की। ग्रामीणों ने बताया कि छह माह पहले गांव के कुछ लोगों ने आराजी नम्बर 218 एयर 73 पोखरी को पाटने के बाद उस पर मड़ई लगाकर कब्जा कर लिया था। गांव के कैलाश प्रसाद और भगवानदास ने इस मामले में अधिकारियों को कई बार प्रार्थना पत्र दिया लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।

तीन दिन पूर्व कुछ लोगों ने डा. आम्बेडकर की मूर्ति रख कर उक्त जमीन पर कब्जा करने का प्रयास किया। दोनों अधिकारियों ने जल्द ही जमीन का सीमांकन कराने का आश्वासन दिया। इसके बाद लोग शांत हुए। इसके बावजूद तनाव को देखते हुए मौके पर पुलिस तैनात कर दी गई है। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें