Hindi NewsUttar-pradesh NewsVaranasi NewsTeen Commits Suicide After Father s Scolding in Mirzamurad

पिता ने घी मांगने पर डांटा तो ट्रेन से कटमरा

Varanasi News - मिर्जामुराद के रखौना गांव में 16 वर्षीय किशोर अभिषेक पटेल ने पिता की डांट से क्षुब्ध होकर ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी। अभिषेक खेत में काम कर रहा था और उसने पिता से बाजार से घी लाने को कहा था। पैसे न...

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीTue, 3 Dec 2024 10:39 PM
share Share
Follow Us on
पिता ने घी मांगने पर डांटा तो ट्रेन से कटमरा

मिर्जामुराद, संवाद। रखौना (मिर्जामुराद) में मंगलवार शाम महगांव (राजातालाब) निवासी किशोर अभिषेक पटेल ने ट्रेन के सामने कूदकर जान दे दी। वह पिता की डांट से क्षुब्ध था। मिर्जामुराद पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

महगांव के श्रीप्रकाश पटेल का 16 वर्षीय पुत्र अभिषेक मंगलवार शाम खेत में काम कर रहा था। पिता को फोन कर बाजार से घी ले आने के लिए कहा। पिता के पास पैसे नहीं थे। इस पर उन्होंने पुत्र को डांट दिया। इससे नाराज होकर अभिषेक साइकिल लेकर रखौना गांव स्थित रेलवे ट्रैक पर पहुंच गया। ट्रैक किनारे साइकिल खड़ी कर वाराणसी से प्रयागराज की तरफ जा रही ट्रेन के सामने कूद कर जान दे दी। घटना की जानकारी होते ही परिजन रोने बिलखने लगे। अभिषेक पटेल कक्षा 11 का छात्र था। दो भाइयों में बड़ा था। पिता किसान हैं। मां ममता रो-रोकर बेसुध थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें