पत्नी की मौत में शिक्षक पति गिरफ्तार

पत्नी की गैर इरादतन हत्या के आरोपित सहायक अध्यापक मिर्जामुराद के चित्तापुर गांव निवासी विकास पांडेय को लोहता पुलिस ने गुरुवार को मंडुवाडीह आरओबी के...

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीThu, 20 May 2021 07:51 PM
share Share

लोहता। हिन्दुस्तान संवाद

पत्नी की गैर इरादतन हत्या के आरोपित सहायक अध्यापक मिर्जामुराद के चित्तापुर गांव निवासी विकास पांडेय को लोहता पुलिस ने गुरुवार को मंडुवाडीह आरओबी के पास से गिरफ्तार कर लिया। लोहता के चुरावनपुर गांव में किराये के मकान में रहने वाले विकास पांडेय पर आरोप है कि सोमवार की रात पत्नी नीतू से छत पर मारपीट की थी। इस दौरान नीतू दो मंजिला मकान से नीचे गिरी और मौत हो गई।

नीतू की मां बड़ागांव निवासी प्रमिला तिवारी की तहरीर पर लोहता पुलिस विकास पर दहेज उत्पीड़न, गैर इरादतन हत्या समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर तलाश में जुटी थी। प्रमिला तिवारी के मुताबिक, दहेज में बाइक और आठ लाख रुपये देने के बावजूद विकास दहेज में कार की मांग करता था। इसके लिए नीतू को प्रताड़ित करता था। नीतू भी अराजीलाइन में शिक्षामित्र के रूप में कार्यरत थी। दोनों से एक चार साल का बेटा भी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें