अध्यापक की पिटाई कर किया अधमरा
Varanasi News - लंका थाना क्षेत्र छितूपुर इलाके में रहने वाले अध्यापक रवींद्र यादव को आधा दर्जन लोगों ने लाठी, रॉड, डंडे से हमलाकर गंभीर रूप से जख्मी कर...
अध्यापक की पिटाई कर किया अधमरा
वाराणसी। लंका थाना क्षेत्र छितूपुर इलाके में रहने वाले अध्यापक रवींद्र यादव को आधा दर्जन लोगों ने लाठी, रॉड, डंडे से हमलाकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। मारपीट के दौरान हमलावरों ने भुक्तभोगी के गले से चेन और कुछ नकदी रुपये भी छीन लिये। सिर में गंभीर चोट के कारण रवींद्र को बीएचयू ट्रामा सेंटर में भर्ती करवाया गया। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मुख्य आरोपी जितेंद्र सहित उसके अन्य साथियों को हिरासत में ले लिया है। रवींद्र चंदौली जनपद के नियामताबाद के प्राथमिक विद्यालय में सहायक अध्यापक हैं। इनका आरोप है कि बेवजह जितेंद्र ने रविवार की देर रात अपने साथियों के साथ घर में घुसकर हमला कर दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।