Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़वाराणसीTanker crushed mother and son injured in Kurona Bazaar

कुरौना बाजार में टैंकर ने मां को कुचला, बेटा जख्मी

बेटे के साथ बाइक से कपसेठी के नवहानीपुर स्थित मायके जा रही महिला को जंसा के कुरौना बाजार में एक टैंकर ने रौंद दिया। वहीं, हादसे में बेटे को भी गंभीर चोटें आईं।   सारनाथ थानाक्षेत्र के रसुलगढ़...

रामेश्वर (वाराणसी)। हिन्दुस्तान संवाद Wed, 15 Nov 2017 08:14 PM
share Share

बेटे के साथ बाइक से कपसेठी के नवहानीपुर स्थित मायके जा रही महिला को जंसा के कुरौना बाजार में एक टैंकर ने रौंद दिया। वहीं, हादसे में बेटे को भी गंभीर चोटें आईं।  

सारनाथ थानाक्षेत्र के रसुलगढ़ निवासी अजय बिन्द  (20) बुधवार को बाइक से अपनी मां उर्मिला (48) को लेकर कपसेठी थानाक्षेत्र के नवहानीपुर स्थित ननिहाल जा रहा था। वह जंसा थानाक्षेत्र के कुरौना बाजार पहुंचा था। इस दौरान भदोही से वाराणसी की ओर जा रही कानपुर के एक टैंकर ने ओवरटेक करने के चक्कर में बाइक में धक्का मार दिया। इससे अजय की बाइक अनियंत्रित हो गई और मां-बेटे गिर पड़े।

इस दौरान टैंकर के नीचे आने से उर्मिला की मौत हो गई। जबिक, अजय को गंभीर चोटें आईं। सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने महिला को ट्रामा सेंटर भेजवा दिया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं, बेटे अजय को इलाज के लिए भेज दिया गया।

टैंकर चालक गिरफ्तार

पुलिस ने टैंकर को कब्जे में लेकर चंदौली के लीलापुर गांव के चालक हकीम को गिरफ्तार कर लिया। हादसे के बाद वाराणसी-भदोही मार्ग स्थित कुरौना बाजार में लगभग पौन घंटे तक चक्काजाम जैसे हालात रहे। सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गईं थीं। मृतका के पति बच्चेलाल बिन्द घर पर चाय-पान की दुकान चलाते हैं। 
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें