15 दिसंबर तक कर दें टैबलेट, स्मार्टफोन का वितरण
वाराणसी में स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के तहत टैबलेट और स्मार्टफोन वितरण के लिए सीडीओ हिमांशु नागपाल ने बैठक की। उन्होंने 15 दिसंबर तक वितरण सुनिश्चित करने का आदेश दिया। आधार सत्यापित...
वाराणसी, संवाददाता। स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के तहत टैबलेट और स्मार्टफोन वितरण पर सीडीओ हिमांशु नागपाल ने शनिवार को विकास भवन में बैठक की। सीडीओ ने बीएचयू, काशी विद्यापीठ, उच्च शिक्षा, चिकित्सा शिक्षा, प्राविधिक शिक्षा, तकनीकी शिक्षा, व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास मिशन के नोडल अधिकारियों को 15 दिसंबर तक स्मार्टफोन और टैबलेट वितरण सुनिश्चित करने का आदेश दिया। उन्होंने कहा कि वितरण के बाद शेष बचे स्मार्टफोन व टैबलेट के लिए उपायुक्त उद्योग कार्यालय को सूचित कर नियमानुसार वापसी कराई जाय। आधार सत्यापित पात्र विद्यार्थियों के पोर्टल पर टैबलेट्स की मांग सूचना अपलोड करने को कहा। इस दौरान उपायुक्त उद्योग, सहायक आयुक्त उद्योग, प्रधानाचार्य राजकीय महिला महाविद्यालय बीएलडब्ल्यू, हरिशचंद्र पीजी कॉलेज, आशा महाविद्यालय, स्यादवाद संस्कृत महाविद्यालय, राजकीय महिला पॉलिटेक्निक, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान करौंदी, सहायक प्रबंधक उद्योग आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।