छत से संदिग्ध हाल में गिरी विवाहिता की मौत
लोहता के चुरावनपुर गांव में सोमवार को एक विवाहिता संदिग्ध हाल में छत से गिर गई। बीएचयू ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। विवाहिता की...
लोहता (वाराणसी)। हिन्दुस्तान संवाद
लोहता के चुरावनपुर गांव में सोमवार को एक विवाहिता संदिग्ध हाल में छत से गिर गई। बीएचयू ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। विवाहिता की मां ने पति पर छत से धकेलने का आरोप लगाया है। लोहता थाने में तहरीर दी है। थाना प्रभारी वीपी सिंह ने बताया कि जांच कर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
मिर्जामुराद के चित्तापुर गांव निवासी विकास पांडेय अपनी पत्नी नीतू (32) और चार साल के बेटे अरनव के साथ चुरावनपुर में भोला तिवारी के मकान में किराये पर रहते हैं। सोमवार को छत से नीतू गिर गई थी। उसकी मौत के बाद नीतू की बड़ागांव के तिवारीपुर निवासी मां प्रमिला तिवारी ने लोहता थाने में तहरीर दी है। बताया कि विकास प्राइमरी स्कूल में शिक्षक है। वह दहेज में कार मांगता था। जबकि 18 फरवरी 2014 को जब शादी की थी, तभी दहेज में बाइक, आठ लाख रुपये व अन्य सामान दिया गया था। बावजूद कार के लिए नीतू को प्रताड़ित करता था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।