एयरपोर्ट पर नवजात के साथ महिला-पुरुष धराये
Varanasi News - बाबतपुर एयरपोर्ट पर एक महिला और पुरुष को पांच दिन के नवजात बच्चे के साथ पकड़ा गया। आशंका है कि बच्चा चंदौली के अस्पताल से खरीदा गया था और बेंगलुरू में देवरानी को देने जा रहे थे। पुलिस ने दोनों को...
बाबतपुर, संवाददाता। बाबतपुर एयरपोर्ट पर गुरुवार को पांच दिन के नवजात बच्चे संग रिश्तेदार महिला और पुरुष को पकड़ा गया है। आशंका है कि महिला ने चंदौली के दुलहीपुर (मुगलसराय) स्थित अस्पताल से नवजात को खरीदा है, उसे बेंगलुरू में अपनी देवरानी को देने जा रही थी। दोनों को फूलपुर पुलिस ने हिरासत में लिया है। नवजात को चाइल्ड लाइन के सुपुर्द कर दिया गया है।
बाबतपुर से बेंगलुरू के लिए गुरुवार रात 7.45 बजे के अकासा एयरलाइंस के विमान यूपी 1424 से जाने के लिए शाम 6:20 बजे एक 35 वर्षीय महिला और पुरुष पहुंचे। एयरलाइंस के बोर्डिंग पास के काउंटर पर महिला, पुरुष और नवजात के नाम के अलग-अलग टाइटल देख कर्मचारियों को संदेह हुआ। कर्मचारियों ने सीआईएसएफ को सूचित किया। सूचना पर डीसीपी गोमती जोन मनीष शांडिल्य एवं अन्य अधिकारी पहुंचे। एयरपोर्ट के कंट्रोल रूम में पूछताछ में महिला ने बताया कि वह दुलहीपुर (मुगलसराय) के पहली बाजार स्थित एक अस्पताल से बच्चे को ले आई है। बच्चे को बेंगलुरू में अपनी नि:संतान देवरानी को देने जा रही थी। हालांकि वह देवरानी से बात नहीं करा रही थी। महिला पड़ाव के सूजाबाद की निवासी है। जिसका ससुराल अदलहाट (मिर्जापुर) में है। पुरुष उसकी देवरानी का रिश्तेदार है, वह भी अदलहाट का निवासी है। उधर, रामनगर और चंदौली के मुगलसराय थाने की पुलिस देर रात दुलहीपुर स्थित अस्पताल पहुंची और जानकारी लेने में जुटी रही। पुलिस बच्चा तस्करी की आशंका जताते हुए छानबीन कर रही है। फूलपुर इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि महिला, पुरुष रिश्तदेार हैं। इन्होंने बच्चा अस्पताल से कैसे लिया, इसके बारे में अस्पताल संचालक से जानकारी की जा रही है। साथ ही बच्चे के जन्म प्रमाणपत्र पर दिये गये पता के जरिये उसके मां-पिता से संपर्क का प्रयास किया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।