Hindi NewsUttar-pradesh NewsVaranasi NewsSurat-Chhapra Superfast clone from November 2

सूरत-छपरा सुपरफास्ट क्लोन दो नवंबर से

Varanasi News - यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे सूरत और छपरा के बीच सुपरफास्ट क्लोन ट्रेन बदले रूट से चलाएगा। पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल के पीआरओ अशोक कुमार ने बताया कि दो नवंबर से परिचालन...

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीFri, 23 Oct 2020 08:51 PM
share Share
Follow Us on

यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे सूरत और छपरा के बीच सुपरफास्ट क्लोन ट्रेन बदले रूट से चलाएगा। पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल के पीआरओ अशोक कुमार ने बताया कि दो नवंबर से परिचालन होगा।

ट्रेन नंबर 09065 सूरत-छपरा दो नवंबर से हर सोमवार चलेगी। सूरत से 08.30 बजे चलकर दूसरे दिन तड़के तीन बजे वाराणसी पहुंचेगी। ट्रेन नंबर 09066 छपरा-सूरत सुपरफास्ट क्लोन चार नवंबर से हर बुधवार चलेगी। छपरा से सुबह 08.30 बजे चलकर दिन में 01: 40 बजे जौनपुर तथा तीन बजे वाराणसी से से चलेगी। इस गाड़ी का शाहगंज में ठहराव समाप्त कर दिया गया है। उधर चार नवंबर से ट्रेन नंबर 09090 गोरखपुर-अहमदाबाद विशेष गाड़ी के सतना, कटनी, इटारसी और खण्डवा स्टेशनों पर आगमन तथा प्रस्थान समय में बदलाव किया गया है। गाड़ी सतना से रात 09.25 बजे, कटनी से 11.00 बजे, दूसरे दिन इटारसी से सुबह 04.15 बजे तथा खण्डवा से 06.25 बजे चलेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें