खुलासा: रौजल की दबंगई से तंग साथ के युवकों ने की उसकी हत्या

चौक थाना क्षेत्र के हड़हासराय में बीती 21 जनवरी को हुई रौजल उर्फ भयानक की हत्या का खुलासा पुलिस ने सोमवार को कर दिया। रौजल की हत्या उसकी दबंगई से तंग आकर साथ के ही दो युवकों ने की थी। दोनों को पुलिस...

वाराणसी, कार्यालय संवाददाता Mon, 29 Jan 2018 09:59 PM
share Share
Follow Us on

चौक थाना क्षेत्र के हड़हासराय में बीती 21 जनवरी को हुई रौजल उर्फ भयानक की हत्या का खुलासा पुलिस ने सोमवार को कर दिया। रौजल की हत्या उसकी दबंगई से तंग आकर साथ के ही दो युवकों ने की थी। दोनों को पुलिस ने बेनियाबाग बस स्टैंड के पास सोमवार की सुबह गिरफ्तार किया। 

यह जानकारी एसएसपी आरके भारद्वाज ने सोमवार को अपने कार्यालय में पत्रकारों को दी। उन्होंने बताया कि सीसीटीवी फुटेज, संदिग्धों से पूछताछ और मुखबिर की सूचना पर दालमंडी निवासी बाबू चापड़ ऊर्फ अमीरुद्दीन और मदनपुरा निवासी सीबू उर्फ दिलशाद को गिरफ्तार किया गया। 

पूछताछ में दोनों ने स्वीकार किया कि रौजल आए दिन उन्हें पीटता था और दबंगई दिखाता था। पैसा भी लेता था। घटना वाले दिन भी वह नशे में धुत होकर आया और मारने लगा। गुस्साएं बाबू चापड़ और सीबू ने भी उसे पीटा, जिससे उसके सिर में चोट आई। दोनों ने रौजल का हाथ पैर रस्सी से बांधने के बाद चेहरे को पन्नी से बांधकर हड़हा सराय स्थित अहनाफ मस्जिद के पास गली में छोड़कर भाग गए। ज्यादा खून बहने से उसकी मौत हो गई। 

प्रेसवार्ता के दौरान एसपी ग्रामीण अमित कुमार, सीओ दशाश्वमेध स्नेहा तिवारी मौजूद रहीं। वहीं गिरफ्तारी करने वाली टीम में एसएसआई शेष कुमार शुक्ला, चौकी प्रभारी पियरी अमरेन्द्र कुमार पांडेय, एसआई जमीलुद्दीन खां, महेन्द्र राम प्रजापति, नागेन्द्र प्रताप सिंह आदि रहे। 

नामजद को छोड़ा
रौजल के पिता कयूम ने हत्या में बाबर और जानू के खिलाफ नामजद केस दर्ज कराया था लेकिन पुलिस ने हत्या में संलिप्ता नहीं पाए जाने पर उन्हें छोड़ दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें