बीएचयू अस्पताल में हुआ दूसरा सफल किडनी ट्रांसप्लांट
वाराणसी के बीएचयू के सर सुंदरलाल अस्पताल में एक मरीज की दूसरी बार किडनी ट्रांसप्लांट की गई। 33 वर्षीय युवक की दोनों किडनी खराब थीं। उसकी मां ने किडनी डोनेट की। पांच घंटे की सर्जरी के बाद ऑपरेशन सफल...
वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। बीएचयू के सर सुंदरलाल अस्पताल में गुरुवार को दूसरी बार एक मरीज की किडनी ट्रांसप्लांट हुई। इससे पहले बीते 16 मई को अस्पताल में पहली बार किडनी का प्रत्यारोपण किया गया था।
अस्पताल प्रशासन के अनुसार मिर्जापुर निवासी 33 वर्षीय युवक की दोनों किडनी खराब थी। परिवार के लोग ट्रांसप्लांट के लिए दिल्ली गए थे लेकिन वहां आठ से दस लाख का खर्च बताया गया। ऐसे में सभी लौट आए। इसके बाद परिजन युवक अस्पताल के नेफ्रोलॉजी विभाग में लाए। यहां पर डॉक्टरों ने रूटीन जांच के बाद किडनी ट्रासंप्लांट का निर्णय लिया। युवक को उसकी 55 वर्षीय मां ने किडनी डोनेट की। इसके बाद नेफ्रोलॉजी और यूरोलॉजी विभाग की संयुक्त टीम ने पांच घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद सफल ऑपरेशन किया। यूरोलॉजी विभागाध्यक्ष प्रो. समीर त्रिवेदी ने बताया कि मां-बेटा दोनों सुरक्षित हैं। एक सप्ताह तक डॉक्टरों की निगरानी में रहेंगे। ट्रासंप्लांट में डॉ. उज्जवल, डॉ. यशस्वी सिंह, डॉ. ललित कुमार, प्रो. शिवेंद्र सिंह, प्रो. आरबी सिंह, डॉ. शाक्या सहित शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।