Hindi NewsUttar-pradesh NewsVaranasi NewsStudents Protest LLB Exam Results at Mahatma Gandhi Kashi Vidyapeeth

एलएलबी के रिजल्ट में त्रुटियों पर छात्रों का धरना-प्रदर्शन

Varanasi News - महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में एलएलबी परीक्षा परिणाम जारी होने के बाद छात्र धरने पर बैठ गए। छात्रों ने आरोप लगाया कि परिणाम में कई त्रुटियाँ हैं, जैसे कुछ छात्रों को फेल और अनुपस्थित दिखाना। छात्रों...

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीThu, 12 Dec 2024 11:20 PM
share Share
Follow Us on

वाराणसी, संवाददाता। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में गुरुवार को एलएलबी का परीक्षा परिणाम जारी होने के बाद छात्र धरने पर बैठ गए। उन्होंने आरोप लगाया है कि इसमें कई त्रुटियां हैं। कुछ छात्रों को फेल और अनुपस्थित दिखाया गया है, कई छात्रों को समान अंक दिये गए हैं। छात्रों ने इसमें सुधार कर संशोधित रिजल्ट जारी करने की मांग की।

आशुतोष तिवारी ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन और एजेंसी छात्रों के भविष्य से खेल रही है। चार-पांच महीने बाद परिणाम आने के बावजूद गड़बड़ी सामने आ रही है। अभिषेक यादव ने कहा कि जब तक रिजल्ट सही नहीं होता, तब तक उसे विवि की वेबसाइट से हटा दिया जाए ताकि अन्य छात्रों को परेशानी न हो। बाद में उप कुलसचिव परीक्षा आनंद मौर्या, उप कुलसचिव (सामान्य प्रशासन) हरीशचंद और कुलानुशासक प्रो. केके सिंह ने धरना स्थल पर पहुंचे और रात 12 बजे तक रिजल्ट ठीक करने का आश्वासन दिया। धरना-प्रदर्शन के दौरान हर्षित, जतिन पटेल, शिवम यादव, देवांश पांडेय, सात्विक, दिव्यांशु, आदर्श पांडेय, राहुल पांडेय आदि रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें