Hindi NewsUttar-pradesh NewsVaranasi NewsStudents Protest for Safety at Mahatma Gandhi Kashi Vidyapeeth Amid External Threats

विद्यापीठ में वीसी दफ्तर पर जड़ा ताला

Varanasi News - महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के छात्रों ने सुरक्षा की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। छात्रों ने आरोप लगाया कि प्रशासन बाहरी तत्वों से सुरक्षा प्रदान करने में विफल है। पिछले दिनों परिसर में...

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीThu, 20 March 2025 05:33 AM
share Share
Follow Us on
विद्यापीठ में वीसी दफ्तर पर जड़ा ताला

वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में छात्रों की सुरक्षा के सवाल और परिसर में बाहरियों के प्रवेश के विरोध में छात्र एकजुट हुए। पहले पंत प्रशासनिक भवन और फिर कुलपति कार्यालय के चैनल गेट पर ताला बंद कर नारेबाजी की। छात्रों ने कहा कि विद्यापीठ प्रशासन छात्रों को सुरक्षा देने में नाकाम है जबकि इसके लिए साल में करोड़ों रुपये खर्च किए जा रहे हैं।

कुलपति कार्यालय के चैनल गेट पर ताला जड़कर धरने पर बैठे छात्रों ने कहा कि होली के दिन बाहरीतत्वों ने परिसर में घुसकर पत्थरबाजी की, जिसमें कई छात्र घायल हो गए थे। शिवम तिवारी ने कहा कि बाहरी लोग बिना रोक-टोक परिसर में प्रवेश कर जाते हैं और घटनाओं को अंजाम देते हैं। आठ महीने पहले फूल मंडी में हुए विवाद के बाद फूल विक्रेताओं ने विश्वविद्यालय में घुसकर गार्डों के साथ मारपीट की और गेट भी तोड़ दिया था। इसके बाद छात्रों पर ही मुकदमा दर्ज हुआ। परिसर में आए दिन छिटपुट घटनाएं होती रहती हैं। यहां छात्राएं भी सुरक्षित नहीं।

छात्रों ने विश्वविद्यालय के प्राक्टोरियल बोर्ड और सुरक्षा एजेंसी की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि जब विश्वविद्यालय में सुरक्षा गार्ड और प्राक्टोरियल बोर्ड मौजूद हैं तो बाहरी तत्वों को प्रवेश कैसे मिल जाता है। विश्वविद्यालय सुरक्षा बाहरी दुकानों तक को हटाने में भी नाकाम रही है। यहीं दिनभर अराजक तत्वों का जमावड़ा रहता है। छात्रों को समझाने पहुंचे चीफ प्रॉक्टर प्रो. केके सिंह से भी छात्रों ने दो टूक कहा कि सुरक्षा नहीं दे सकते तो पद छोड़ दें। चीफ प्रॉक्टर ने छात्रों की शिकायतों को जायज बताते हुए कहा कि प्रशासन ने होली की घटना पर त्वरित कार्रवाई की है। उन्होंने कहा कि पिछली घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए व्यापक रणनीति तैयार की जाएगी। विश्वविद्यालय परिसर की सुरक्षा चाक-चौबंद करने के आश्वासन के बाद छात्र धरने से हटे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें