Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़वाराणसीStudents Protest Against Suspension of IIT BHU Gangrape Victim s Justice Supporters

निलंबन के खिलाफ निकाला न्याय मार्च

वाराणसी में छात्रों ने गैंगरेप पीड़िता के लिए न्याय मांगने वाले छात्रों के निलंबन के खिलाफ प्रदर्शन किया। बीएचयू के सिंहद्वार पर सांसद वीरेंद्र सिंह सहित कई नेता उपस्थित रहे। छात्रों का आरोप है कि...

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीMon, 7 Oct 2024 08:02 PM
share Share

वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। गैंगरेप पीड़िता आईआईटी बीएचयू की छात्रा के लिए न्याय मांगने वाले छात्रों का 10 महीने बाद निलंबन करने का विरोध जारी है। इसी क्रम में सोमवार को बीएचयू के सिंहद्वार पर छात्रों ने प्रदर्शन किया। इस दौरान चंदौली सांसद वीरेंद्र सिंह और पार्टी के अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने छात्रों को समर्थन दिया। इस दौरान न्याय मार्च भी निकाला गया और मामले पर संसद से लेकर सड़क तक संघर्ष करने की हुंकार भरी। छात्रों ने कहा कि गैंगरेप पीड़िता के लिए न्याय मांग रहे छात्रों के बीच अराजक तत्वों को घुसाकरमारपीट और बदसलूकी कराई गई। फिर इन्हीं के खिलाफ 10 महीने बाद एकतरफा कार्रवाई की गई। छात्रों को आदतन अपराधी करार देकर उनकी छवि भी खराब की गई। निलंबित छात्रों आइसा से चंदा, भगतसिंह स्टूडेंट्स मोर्चा से सिद्धि और उमेश, दिशा से अमित और एनएसयूआई से सुमन आनंद ने विरोध सभा के दौरान अपनी बात रखी। एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी ने बीएचयू के छात्रों को वचन दिया कि वह हर समस्या में उनके साथ खड़े रहेंगे। कहा कि बीएचयू प्रशासन या तो इन छात्रों का निलंबन वापस ले या एक लंबी लड़ाई को तैयार रहे। चंदौली सांसद वीरेंद्र सिंह ने कहा कि समाजवादी पार्टी पूरी तरह से निलंबित छात्रों के साथ खड़ी है। मैं भले ही सदन से निलंबित जो जाऊं लेकिन इस मुद्दे को सदन में उठाऊंगा, बीएचयू प्रशासन को यह तुगलकी फरमान वापस लेना ही पड़ेगा।

जेएनयू छात्रसंघ अध्यक्ष धनंजय ने कहा कि जेएनयू और बीएचयू लगातार सरकार के गलत फैसलों के खिलाफ मुखर रहा है। इसीलिए ये संविधान विरोधी सरकार छात्रों के दमन में लगी हुई है। समाजवादी महिला सभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष जूही सिंह ने महिला अपराधों पर सरकार के रवैये पर सवाल उठाए। विधायक प्रभुनारायण यादव ने कहा कि समाज में गलत को गलत कहने की रवायत बनी रहे। इसके लिए हम ऐसी हर घटना का पुरजोर विरोध करेंगे। सभा के बाद छात्रों ने लंका गेट से रविदास गेट होते हुए वापस लंका तक न्याय मार्च निकाला।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें