नशा मुक्ति का संदेश लेकर निकले साइकिल यात्री छात्र
Varanasi News - वाराणसी के संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों ने नशा मुक्ति, पर्यावरण और भूजल संरक्षण के लिए साइकिल यात्रा शुरू की। कुलसचिव राकेश कुमार ने विद्यार्थियों को हरी झंडी दिखाई और नशे से दूर...
वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। नशा मुक्ति, पर्यावरण और भूजल संरक्षण आदि के लिए जागरूक करने के लिए संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के विद्यार्थी मंगलवार को साइकिल यात्रा पर निकले। 30 छात्र और 30 छात्राओं के दल को विवि के मुख्य भवन के सामने से कुलसचिव ने हरी झंडी दिखाई। ये सौ किमी से ज्यादा की यात्रा करेंगे। राज्यपाल आनंदी बेन पटेल के निर्देशानुसार कुलसचिव राकेश कुमार ने साइकिल यात्रा को रवाना करने से पूर्व विद्यार्थियों को नशे से दूर रहने की शपथ दिलाई। यात्रा संयोजक प्रो. राघवेन्द्रजी दुबे ने कहा कि साइकिल यात्री पहले दिन पांडेयपुर, सारनाथ, स्वर्वेद मंदिर से मार्कण्डेय महादेव मंदिर तक 38.6 किमी की यात्रा पूरी करेगा। बुधवार को मार्कण्डेय महादेव से पड़ाव, व्यास काशी, रामनगर किला तक का 35.12 किमी का सफर होगा। तीसरे और चौथे दिन रामनगर किला से कर्दमेश्वर, भीमचंडी, रामेश्वरम और मुनारी, कपिलधारा होते यात्री विवि लौटेंगे। इस मौके पर प्रो. •रामपूजन पांडेय, प्रो.• रमेश प्रसाद, प्रो. •महेंद्र पांडेय, प्रो. •अमित कुमार शुक्ल, प्रो.• जितेन्द्र कुमार, प्रो. •शैलेश कुमार, प्रो. दिनेश कुमार गर्ग, प्रो. विद्या कुमारी, डॉ.• रविशंकर पांडेय, डॉ. विवेन्द्र कुमार आर्य आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।