महायोगी विवि के छात्रों ने ईरी का किया भ्रमण
वाराणसी में ईरी-आईसार्क के मुख्यालय का भ्रमण गोरखपुर विश्वविद्यालय के स्नातक कृषि छात्रों ने किया। यहां धान-आधारित कृषि प्रणाली और उन्नत तकनीकों पर जानकारी दी गई। निदेशक डॉ. सुधांशु सिंह ने धान...
वाराणसी। ईरी-आईसार्क के चांदपुर स्थित मुख्यालय का शुक्रवार को गोरखपुर के महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय के छात्रों ने भ्रमण किया। स्नातक कृषि के छात्रों ने यहां उन्नत तकनीकों, धान-आधारित कृषि-खाद्य प्रणाली की व्यावहारिक जानकारी दी गई। आईसार्क के निदेशक डॉ. सुधांशु सिंह ने ईरी में धान अनुसंधान, नई किस्मों का विकास और हितधारकों की क्षमता निर्माण पर प्रकाश डाला। ईरी के विशेषज्ञ डॉ. रीति चटर्जी ने शैक्षणिक विकास को प्रोत्साहित करने के बारे में बताया। छात्रों ने जीआईएस लैब, कंप्यूटेशनल बायोलॉजी लैब, ऑनलाइन लर्निंग प्लेटफार्म और कोर्सों की जानकारी ली।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।