छात्रों ने की खूब मस्ती, खेली होली

महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ और संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में होली के अवकाश के पहले का शुक्रवार को अंतिम कार्यदिवस था। परिसर में होली की...

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीSat, 27 March 2021 03:14 AM
share Share

वाराणसी। वरिष्ठ संवाददाता

महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ और संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में होली के अवकाश के पहले का शुक्रवार को अंतिम कार्यदिवस था। परिसर में होली की मस्ती दिखी। कार्यालयों में कर्मचारियों ने खूब होली खेली। छात्र-छात्राओं ने एक दूसरे को रंग और गुलाल लगाए।

काशी विद्यापीठ में सेमेस्टर परीक्षा देने आए छात्र परीक्षा समाप्त होते ही मस्ती में दिखे। अपने साथियों को दौड़ा-दौड़ा कर रंग लगाया। प्रशासनिक भवन के सामने, विधि संकाय, समाज विज्ञान संकाय, ललित कला विभाग समेत कई विभागों में छात्र-छात्राओं के चेहरे रंगे हुए दिखाई दिए। एक-दूसरे को रंग पोत कर सेल्फी ली जा रही थी। यह धमा-चौकड़ी काफी देर तक चली। छात्रावासों में भी खूब होली हुई। संस्कृत विश्वविद्यालय के कार्यालयों में चारो ओर अबीर-गुलाल बिखरा हुआ था। कर्मचारियों ने घूम-घूम कर एक दूसरे को होली की शुभकामनाएं दी और रंग लगाए। रोज की अपेक्षा जल्दी कार्यालय बंद हो गए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें