Hindi NewsUttar-pradesh NewsVaranasi NewsStudent s Suspicious Death Arrest Made for Spreading False Claims on Facebook

छात्रा की मौत पर भ्रामक पोस्ट करनेवाला गिरफ्तार

Varanasi News - वाराणसी में नीट की तैयारी कर रही छात्रा स्नेहा सिंह की संदिग्ध मौत के मामले में विनोद यादव को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी पर फेसबुक पर भ्रामक तथ्य पोस्ट करने का आरोप है, जिसमें उसने लॉज संचालक पर आरोप...

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीFri, 14 Feb 2025 08:44 PM
share Share
Follow Us on
छात्रा की मौत पर भ्रामक पोस्ट करनेवाला गिरफ्तार

वाराणसी, संवाद। जवाहरनगर एक्सटेंशन (भेलूपुर) स्थित हॉस्टल में रहकर नीट की तैयारी करने वाली छात्रा स्नेहा सिंह की संदिग्ध हाल में मौत के मामले में भ्रामक तथ्य फेसबुक पर पोस्ट करने के आरोप में पुलिस ने शुक्रवार को कंदवा बरईपुर निवासी विनोद यादव उर्फ नेता को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक आरोपी पर पहले से लंका और मंडुवाडीह में हत्या के प्रयास समेत कई केस दर्ज हैं।

भेलूपुर थाना प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार मिश्रा ने बताया कि विनोद यादव ने छात्रा की मौत के मामले में फेसबुक पर लिखा था कि ‘लॉज संचालक ने शर्मनाक कर्म करके उसे जान से मारा। लॉज मालिक ने आपराधिक साथियों के साथ मिलकर डेड बॉडी जला दी। बिहार के सासाराम निवासी परिजनों को शव भी नहीं मिल सका। पुलिस पैसा लेकर लॉज के मालिक और उसके अपराधियों बचाने में लगी है। भ्रामक तथ्य सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के आरोप में केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें