छात्र की बिगड़ी तबीयत, जहर देने का आरोप
बड़ागांव के पूर्व माध्यमिक विद्यालय में एक छात्र ने चूरन खाने के बाद तबीयत बिगड़ने की शिकायत की। परिजनों ने दूसरे छात्र पर जहर देने का आरोप लगाया। चिकित्सक ने बताया कि छात्र को न्यूरो संबंधी समस्या...
बड़ागांव, संवाद। सोनपुरवां (बड़ागांव) स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय में सोमवार को पाचक-चूरन खाने के बाद एक छात्र की तबीयत बिगड़ी गई। परिजनों ने बड़ागांव पुलिस से दूसरे छात्र पर जहर देने का आरोप लगाया। उधर, चिकित्सक ने बताया कि छात्र को न्यूरो संबंधी दिक्कत थी। इसी कारण तबीयत बिगड़ी।
सोनपुरवां निवासी छात्र कक्षा 8 में पढ़ता है। सोमवार को उसके साथ पढ़ने वाले एक छात्र बाहर से चूरन खरीद कर दिया और खुद भी खाया। छुट्टी के बाद जब छात्र घर जाने लगा तो उसे उल्टी होने लगी। मुंह से झाग निकलने लगा। परिजन उसे निजी चिकित्सालय ले गए। घटना की जानकारी मिलते ही देर शाम थानाध्यक्ष बड़ागांव अजय पांडेय चिकित्सालय पहुंचे। मंगलवार सुबह एबीएसए विजय यादव विद्यालय पहुंचे और मामले की जानकारी लेकर प्रधानाध्यापक तथा अध्यापकों को छात्र के उपचार में सहयोग करने के लिए कहा। उधर, चिकित्सक ने बताया कि छात्र को न्यूरो संबंधी दिक्कत है। जिसके कारण उसकी तबीयत बिगड़ी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।