Hindi NewsUttar-pradesh NewsVaranasi NewsStudent Falls from Hotel Window Boyfriend Arrested for Attempted Murder in Varanasi

प्रेमी पर युवती को होटल की तीसरी मंजिल फेंकने का केस

Varanasi News - वाराणसी में एसवी ग्रैंड होटल से एक छात्रा गिर गई। उसके पिता ने प्रेमी मो. फुरकान अहमद के खिलाफ हत्या के प्रयास का केस दर्ज कराया है। छात्रा 13 दिसंबर को दीक्षांत समारोह में शामिल होने के लिए होटल में...

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीSat, 21 Dec 2024 12:38 AM
share Share
Follow Us on

वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। रामकटोरा स्थित एसवी ग्रैंड होटल की तीसरी मंजिल स्थित कमरा नंबर 309 की खिड़की से छात्रा के गिरने के मामले में चेतगंज पुलिस ने धनबाद के इमामबाड़ा के भट्ट मोहल्ला (झारखंड) निवासी प्रेमी मो. फुरकान अहमद पर केस दर्ज किया है। छात्रा की पिता की तहरीर पर हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज करते हुए फुरकान को गिरफ्तार किया गया है।

बांदा के बबेरू क्षेत्र निवासी युवती वाराणसी स्थित एक कॉलेज से स्नातक कर रही थी। उसका परिवार वर्तमान में झारखंड के धनबाद में रहता है। वह प्रेमी फुकरान के साथ 13 दिसंबर की सुबह होटल के कमरा नंबर 309 में रुकी थी। छात्रा के पिता ने पुलिस को बताया कि बेटी दीक्षांत समारोह में शामिल होने के लिए 13 दिसंबर को वाराणसी रुकी थी। उसी होटल में फुरकान रुका था। गुरुवार शाम बेटी से विवाद के बाद फुरकान ने मारपीट की। इसके बाद उसे खिड़की से नीचे फेंक दिया। एसीपी चेतगंज गौरव कुमार ने बताया कि पिता की तहरीर के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर युवक को गिरफ्तार कर लिया है।

ऑनलाइन कमरा लिया था

दोनों ने ऑनलाइन होटल का कमरा बुक किया था। पहले 13 दिसंबर के लिए ही कमरा बुक था। इसके बाद एक-एक दिन ऑनलाइन ही कमरा बुक कराते रहे। बता दें कि छात्रा समाजशास्त्र से स्नातक कर चुकी थी। बीते 16 दिसंबर को उसके कॉलेज में दीक्षांत समारोह था। दीक्षांत समारोह में शामिल होने के लिए ही वह 13 दिसंबर से होटल में रुकी थी।

युवती को अब भी होश नहीं

युवती की हालत अब भी गंभीर बनी हुई है। बीएचयू ट्रामा सेंटर में भर्ती युवती को होश नहीं आया है। दूसरे दिन भी खून की जरूरत पड़ी तो उसकी एक दोस्त तथा परिजन ने दो यूनिट रक्तदान किया। युवती के होश में आने पर पुलिस उसका बयान लेगी।

----

बनारस आने के बाद आरोपी से कम हो गया था संपर्क

- नौ वर्ष पूर्व 8वीं कक्षा में पढ़ाई के दौरान हुई थी दोस्ती

- पढ़ाई के बाद लौटी छात्रा तो फिर संपर्क में आया युवक

वाराणसी। फुरकान और युवती की दोस्ती नौ साल पुरानी है, तब दोनों साथ-साथ 8वीं में पढ़ते थे। पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह और युवती दोनों एक ही कक्षा में थे। 2021 तक दोनों में काफी नजदीकी थी।

छात्रा जब वाराणसी पढ़ाई के लिए आई, तो संपर्क टूट गया था। बीते जून में पढ़ाई पूरी करने के बाद युवती फिर धनबाद पहुंची, तब पुन: फुरकान से बातचीत शुरू हुई। दोनों साथ-साथ वाराणसी आए थे। फुरकान ने केवल 10वीं तक पढ़ाई की है। इसके बाद उसने ग्राफिक्स और डिजाइन का काम सीखा और यही काम भी करता है। कुछ संस्थाओं के निजी सोशल मीडिया अकाउंट भी हैंडल करता था, जिससे पैसे मिलते थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें