Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़वाराणसीStudent Duped of 20 000 by Fraudster Pretending to Be Fellow Student

छात्र के खाते से उड़ाए 20 हजार रुपये

भीखीपुर के केआईटी कॉलेज में बीटेक के छात्र आशीष कुमार मौर्या से जालसाज ने फोन कर 20 हजार रुपये ठग लिए। अंजान नंबर से फोन करके खुद को बीटेक चतुर्थ वर्ष का छात्र बताया और कहा कि उसके खाते में 30 हजार...

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीFri, 22 Nov 2024 09:40 PM
share Share

कछवांरोड। भीखीपुर (मिर्जामुराद) स्थित केआईटी कॉलेज में बीटेक द्वितीय वर्ष के छात्र आशीष कुमार मौर्या के खाते से जालसाज ने चकमा देकर 20 हजार रुपया उड़ा दिया। कटरा (मिर्जापुर) थाना क्षेत्र के तेलियागंज गांव निवासी छात्र मिर्जामुराद बाजार में किराये पर कमरा लेकर रहता है। बताया कि रविवार दोपहर अंजान नंबर से फोन आया। फोन करने वाले ने बताया कि वह प्रेम बोल रहा है। बीटेक चतुर्थ वर्ष का छात्र है। कहा कि तुम्हारे खाते में 30 हजार रुपया भेजा हूं। देखा तो टेक्सट मैसेज आया। फोन करने वाले ने बोला कि जिस नंबर से फोन किया हूं, इसी पर गूगल पे से 20 हजार रुपये वापस कर दे। छात्र ने रुपये भेज दिये। इसके बाद देखा तो 30 हजार रुपया आने का फर्जी मैसेज था। खाते में कोई रुपया नहीं आया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें