छात्र के खाते से उड़ाए 20 हजार रुपये
भीखीपुर के केआईटी कॉलेज में बीटेक के छात्र आशीष कुमार मौर्या से जालसाज ने फोन कर 20 हजार रुपये ठग लिए। अंजान नंबर से फोन करके खुद को बीटेक चतुर्थ वर्ष का छात्र बताया और कहा कि उसके खाते में 30 हजार...
कछवांरोड। भीखीपुर (मिर्जामुराद) स्थित केआईटी कॉलेज में बीटेक द्वितीय वर्ष के छात्र आशीष कुमार मौर्या के खाते से जालसाज ने चकमा देकर 20 हजार रुपया उड़ा दिया। कटरा (मिर्जापुर) थाना क्षेत्र के तेलियागंज गांव निवासी छात्र मिर्जामुराद बाजार में किराये पर कमरा लेकर रहता है। बताया कि रविवार दोपहर अंजान नंबर से फोन आया। फोन करने वाले ने बताया कि वह प्रेम बोल रहा है। बीटेक चतुर्थ वर्ष का छात्र है। कहा कि तुम्हारे खाते में 30 हजार रुपया भेजा हूं। देखा तो टेक्सट मैसेज आया। फोन करने वाले ने बोला कि जिस नंबर से फोन किया हूं, इसी पर गूगल पे से 20 हजार रुपये वापस कर दे। छात्र ने रुपये भेज दिये। इसके बाद देखा तो 30 हजार रुपया आने का फर्जी मैसेज था। खाते में कोई रुपया नहीं आया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।