मंदिर में सुरक्षा ड्यूटी के समय न चलाएं मोबाइल
वाराणसी में श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के सभागार में एसीपी अमित कुमार श्रीवास्तव ने सुरक्षाधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने जवानों को ड्यूटी के दौरान इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का प्रयोग न करने और...
वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के सभागार में शुक्रवार को एसीपी अमित कुमार श्रीवास्तव ने सुरक्षाधिकारियों के साथ बैठक की। कहा कि जवान ड्यूटी के समय मोबाइल, इयर बड्स, ब्लूटूथ और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का प्रयोग न करें।
उन्होंने ड्यूटी के मानक संचालन प्रक्रिया की सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए। कहा कि श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में आने वाले दर्शनार्थियों के साथ सुरक्षाकर्मी सौम्य व्यवहार करें। जवान साफ-सुथरी वर्दी पहने और पहचान पत्र जरूर लगाएं। दर्शनार्थियों की चेकिंग प्वाइंट पर दो बार चेकिंग की जाए। सुरक्षा उपकरणों, बॉडीवॉर्न कैमरा, वायरलेस सेट का प्रयोग करें। किसी भी प्रकार की असुविधा होने पर तुरंत कंट्रोल रूम को सूचित करें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।