बोले काशी : गणेशनगर (मंडुवाडीह): मांडवी तालाब के लिए बंद कर दी कई कॉलोनियों की सीवर लाइन
Varanasi News - वाराणसी के गणेश नगर में सड़क, सीवर और सफाई से जुड़ी समस्याएं बढ़ गई हैं। हाल ही में मांडवी तालाब के सुंदरीकरण से सीवर लाइनों को बंद कर दिया गया, जिससे स्थानीय लोगों को गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़...
वाराणसी। शहर में कोई इलाका नहीं जहां सड़क-सीवर और सफाई-पथ प्रकाश से जुड़ी समस्याएं न हों। कहीं अनदेखी से वे गंभीर हो गई हैं तो कहीं जिम्मेदारों ने उस इलाके में नजर ही नहीं दौड़ाई। कहीं नजरें फेर लेने से छोटी समस्याओं ने बड़ा रूप ले लिया है। कुछ मोहल्ले ऐसे भी हैं जहां समस्याओं के साथ समाधान के रास्ते भी दिखते हैं। जिम्मेदार अधिकारी यदि उन रास्तों पर चल पड़ें तो समस्याएं हंसते-हंसते दूर करा देंगे। मंडुवाडीह बाजार से सटे गणेश नगर में भी वही स्थिति है। मंडुवाडीह क्षेत्र का नामकरण वेदकालीन ऋषि मांडव या मांडव्य के नाम से हुआ है। एक पौराणिक कहानी के मुताबिक एक बार ऋषि मांडव्य ने क्रुद्ध होकर यमराज को शाप दे दिया था। उस शाप के चलते यमराज का धृतराष्ट्र के अनुज विदुर के रूप में जन्म हुआ था। काशी में मान्यता है कि मौजूदा मंडुवाडीह बाजार के बगल में ऋषि ने एक सरोवर के किनारे अपनी कुटिया बनाई थी। वहीं तप किया था। उनकी याद में मांडवी तालाब आज भी मौजूद है। नगर निगम और पर्यटन विभाग उसका पिछले एक साल से सुंदरीकरण कर रहे हैं। मांडवी तालाब गणेश नगर का एक हिस्सा है। उसके आसपास हेडगेवार नगर, केशव नगर और यशोदा नगर भी बसे हैं। इन कॉलोनियों में लगभग दो हजार परिवारों की आबादी है। इन सबकी नजर मांडवी तालाब के सुंदरीकरण पर है। ‘हिन्दुस्तान से क्षेत्र की समस्याओं पर चर्चा के दौरान उन्होंने उम्मीद जताई कि सुंदरीकरण पूरा होने के बाद उनकी सीवर संबंधी समस्या का समाधान हो जाएगा।
तालाब सुरक्षित, लोग परेशान
हेमंत राय ने बताया कि पहले तालाब में ही सब ओर से सीवेज आकर गिरता था। बरसात के दिनों में वह बारिश के पानी के साथ मंडुवाडीह के पुराने नाले से आगे बढ़ जाता था। सुंदरीकरण शुरू हुआ तो ठेकेदार ने मांडवी तालाब में मिलने वाली सभी सीवर लाइन बंद करवा दी। बिना वैकल्पिक व्यवस्था किए जबकि प्रशासन ने पहले नई सीवर लाइन बिछाने का निर्देश दिया था। तालाब में गंदगी का गिरना बंद हो गया लेकिन गणेश नगर समेत चार कॉलोनियों के सामने गंभीर समस्या खड़ी हो गई जो अब तक बरकरार है। हेमंत राय समेत पूरे इलाके के लोगों को सीवर समस्या के जल्द समाधान का बेसब्री से इंतजार है।
स्कूल-कॉलेज के विद्यार्थियों की मुश्किलें
मंडुवाडीह थाना के बगल से एफसीआई गोदाम तक जाने वाले पुराने मार्ग पर बसी गणेशनगर कॉलोनी और अगल-बगल के लोग सीवर समस्या से परेशान हैं तो इस रोड से गुजरने वाले राहगीर एवं विद्याथियों के लिए प्राय: हर रोज गंदगी के बीच स्कूल-कॉलेज जाना गंभीर चुनौती होती है। चंदन गुप्ता ने बताया कि इसी रोड पर एक महिला महाविद्यालय एवं एक सरकारी प्राइमरी स्कूल है।
हर मंगलवार को लगाते गुहार
विवेक सिंह, अंकित जायसवाल के मुताबिक क्षेत्र में जल निकासी भी उतनी ही बड़ी समस्या है। सीवर लाइन बंद हो चुकी है, जलनिकासी के लिए नाला है न नाली। पानी सड़क पर ही बहाया जाता है। इस समस्या के समाधान के लिए नगर निगम में प्रत्येक मंगलवार को होने वाली जनसुनवाई में आवेदन दिया जा रहा है। हर बार आश्वासन का पिटारा मिलता है नगर निगम में।
घरों में सीवर का पानी
गणेश नगर की मुस्लिम बस्ती की हालत और खराब है। लालचंद प्रसाद, इरशाद अली, खुर्शीद आलम, लाडली बानो आदि ने अपनी गली का हाल दिखाया। उनके मुताबिक घरों में सीवर की गंदगी बैक फ्लो कर जाती है। बारिश के दिनों में समस्या गंभीर हो जाती है। डॉ. इजतुल्लाह ने कहा कि सिर्फ मेन रोड तक ही नगर निगम का ध्यान रहता है। गलियों में कोई नहीं आता। इस बस्ती के लोगों की यह भी शिकायत है कि कई लोगों ने विधवा एवं वृद्धावस्था पेंशन के आवेदन दिए लेकिन उन पर गौर नहीं किया गया। जबकि वे जरूरतमंद हैं।
स्ट्रीट लाइट और सफाई को कौन पूछे
विवेक सिंह, विपिन पाल, रमन पाठक, सुनीता देवी, बृजेश जायसवाल ने स्ट्रीट लाइट और सफाई की समस्या की ओर ध्यान दिलाया। बोले, स्ट्रीट पोल पर सोलर लाइटें लगा दी गईं जो कुछ दिन तक ठीक रहीं। खराब हुईं तो बदली नहीं गईं। कई पोल पर होल्डर लगे हैं। रवीन्द्र कुमार ने कहा कि यही हाल सफाई का है। सड़क पर जमा कूड़ा तो उठ जाता है, गलियों में कोई झांकने नहीं आता। गंदगी फैली रहती है।
एफसीआई रोड बने बाइपास
शक्ति जायसवाल, मो. इलियास, प्रतीक कन्नौजिया आदि ने मंडुवाडीह चौराहे पर लगने वाले जाम की ओर ध्यान दिलाया। बोले, यदि मंडुवाडीह थाना से एफसीआई गोदाम जाने वाली रोड को बाइपास के रूप में विकसित किया जाए तो मंडुवाडीह चौराहा का काफी ट्रैफिक लोड इधर डायवर्ट हो जाएगा। उन्होंने कहा कि इस संबंध में ट्रैफिक पुलिस और नगर निगम को गंभीर पहल करनी चाहिए।
अंडरपास बने, फ्लाईओवर की हो पहल
शक्ति जायसवाल ने बताया कि मंडुवाडीह क्षेत्र के व्यापारी पिछले तीन वर्षों से सब्जी मंडी-महमूरगंज मोड़ वाली क्रॉसिंग पर एक अंडरपास बनाने की मांग कर रहे हैं। इससे साइकिल एवं बाइक सवारों की दो-तिहाई भीड़ चौराहा से छंट जाएगी। उन्होंने बताया कि इस मांग पर क्षेत्रीय विधायक और रेलवे भी सैद्धांतिक रूप से सहमत हैं। समस्या गंभीर पहल न होने की है। वहीं, प्रतीक कन्नौजिया, बृजेश जायसवाल ने ध्यान दिलाया कि मंडुवाडीह चौराहा पर फ्लाईओवर का पीडब्ल्यूडी ने प्रस्ताव बनाया मगर न जाने किन कारणों से उस संबंध में सरकार और शासन स्तर से गंभीरता नहीं दिखाई गई है। जबकि यह जाम की समस्या का सबसे बड़ा समाधान है। उन्होंने कहा कि मंडुवाडीह के व्यापार को बचाने के लिए भी फ्लाईओवर बहुत जरूरी है।
छुट्टा पशुओं का आतंक
शहर के बाकी इलाकों की तरह गणेश नगर और आसपास की तीन कॉलोनियों में भी छुट्टा पशुओं का आतंक है। रमन पाठक, चंदन गुप्ता ने बताया कि कई लोग आक्रामक पशुओं का शिकार होकर घायल भी हो गए हैं। इन्हें पकड़ने के लिए दो-तीन माह में नगर निगम की टीम आती है, दो-चार पशु पकड़ कर चली जाती है।
सुझाव
1. मांडवी तालाब के सुंदरीकरण के साथ बंद सीवर लाइनों की वैकल्पिक व्यवस्था भी की जाए।
2. कॉलोनियों में नियमित कूड़ा उठाने की व्यवस्था हो। मच्छरों से निजाते के लिए दवाओं का छिड़काव कराया जाए।
3. एफसीआई गोदाम जाने वाली रोड की सही ढंग से मरम्मत कराकर उसे बाइपास के रूप में विकसित किया जाए।
4. मंडुवाडीह चौराहा एवं बाजार में जाम की समस्या से राहत के लिए ओवरब्रिज के पुराने प्रस्ताव पर गंभीर पहल हो।
5. गणेश नगर एवं आसपास की कॉलोनियों में खराब पड़ी स्ट्रीट लाइटें बदली जाएं। मांडवी तालाब के किनारे गणेश मंदिर पर हाई मॉस्ट लगाया जाए।
शिकायतें
1. तालाब के सुंदरीकरण के लिए सीवर लाइन बंद कर देने से कॉलोनियों में गंभीर समस्या हो गई है।
2. गणेश नगर एवं अगल-बगल की कॉलोनियों में नगर निगम के सफाईकर्मी नहीं दिखते। कूड़ा पड़ा रहता है।
3. मंडुवाडीह थाना से एफसीआई गोदाम तक जाने वाली रोड खराब होने एवं सीवर की गंदगी के चलते बहुत परेशानी होती है।
4. मंडुवाडीह चौराहा और बाजार में जाम के कारण व्यापार दिनोंदिन मंदा पड़ता जा रहा है।
5. कॉलोनियों में कई स्ट्रीट लाइटें महीनों से खराब पड़ी हैं। इससे शाम के बाद निकलने से लोग कतराते हैं।
शब्दों में लिपटा दर्द
मांडवी तालाब का सुंदरीकरण जल्द हो ताकि विकास के बाकी काम हो सकें।
-विवेक सिंह
सीवर लाइन के निर्माण के लिए नगर निगम लगातार सिर्फ आश्वासन दे रहा है।
-हेमंत राय
-मंडुवाडीह में फ्लाईओवर के प्रस्ताव पर गंभीर पहल की जरूरत है ताकि लोगों को राहत मिले।
-शक्ति जायसवाल
-कॉलोनियों में जल निकासी का ही फौरी उपाय हो ताकि कुछ राहत मिले।
-विपिन पाल
एफसीआई गोदाम जाने वाली रोड की सही ढंग से मरम्मत कराई जाए।
-चंदन गुप्ता
मांडवी तालाब के सुंदरीकरण पर होने वाले खर्च की जांच होनी चाहिए।
-प्रतीक कन्नौजिया
-मच्छरों से बचाव को हमारे घरों के आसपास दवाओं का छिड़काव होना बहुत जरूरी है।
-खुर्शीद आलम
जनप्रतिनिधियों की उदासी से समस्याएं गंभीर हो गई हैं। किससे गुहार लगाएं?
-लालचंद प्रसाद
कॉलोनियों में पुलिस की सक्रियता बढ़े ताकि असामाजिक तत्वों पर अंकुश रहे।
-रमन पाठक
टैक्स वसूलने आ जाते हैं नगर निगम के लोग लेकिन दिक्कतों पर ध्यान नहीं देते।
-लाडली बानो
इस क्षेत्र में वृद्धा एवं विधवा पेंशन से अनेक लाभार्थी वंचित हैं। उनके लिए कैंप लगे।
-बृजेश जायसवाल
पहले सीवर की समस्या से निजात दिला दें, बाकी समस्याएं बाद में दूर करें।
-इरशाद अली
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।