एयरपोर्ट के मैदान में आग लगने से हड़कंप

बाबतपुर एयरपोर्ट परिसर स्थित खेल मैदान में शुक्रवार दोपहर करीब दो बजे अचानक आग धधक उठी। सूचना मिलते ही एयरपोर्ट प्रशासन में हड़कंप मच गया। विभाग के...

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीFri, 2 April 2021 10:00 PM
share Share

फर्जी वेबसाईट से आरपीएफ की फर्जी भर्ती का विज्ञापन प्रकाशित करने तथा इस वेबसाइट के माध्यम से अपने व्यूअर को बढ़ाकर अमेरिकन डॉलर में पैसे कमाने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ किया गया। साथ ही गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। रेलवे बोर्ड के निर्देश पर गया आरपीएफ, सीआईबी संयुक्त टीम ने यह कार्रवाई की है। एक फर्जी वेवसाईट से आरपीएफ की फर्जी भर्ती का विज्ञापन प्रकाशित किया गया था। साथ ही व्हाट्सएप ग्रुप गवर्मेंट जॉब सेंटर तथा टेलीग्राम चैनल एजुकेशन की दुनियां नामक बेवसाइड से विज्ञापन निकाला गया था। इसमें आरपीएफ सिपाही भर्ती 2023 की कुल 19,800 पदों पर भर्ती का फर्जी विज्ञापन प्रकाशित किया गया था। इस विज्ञापन सूचना की सत्यता की जांच के लिए आईटी सेल जबलपुर द्वारा उपलब्ध कराया गया मोबाइल संख्या को जिला पुलिस प्रशासन साइबर सेल से टावर लोकेशन प्राप्त किया गया। टावर लोकेशन एसडीआर में दिए गए पते पर केंद्रित पाया गया।

पूर्व मध्य रेलवे के प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त सह आरपीएफ आईजी एससी पाठी ने बताया कि आरपीएफ व सीआईबी गया के अधिकारी एवं जवान की टीम बनाकर वजीरगंज थाना को सूचित करते हुए प्राप्त लोकेशन पर ग्राम तिलोरा के एक घर मे छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान घर के एक कमरे में दो युवक मोबाइल व लैपटॉप पर काम करते मिले। दोनों से नाम पता पूछने पर दोनों ने अपना नाम कुन्दन कुमार पिता रविन्द्र प्रसाद व सोनू कुमार पिता उपेन्द्र प्रसाद दोनों ग्राम तिलोरा पोस्ट तुंगी थाना वजीरगंज जिला गया बताया। दोनों उवको के कब्जे से बरामद मोबाइल और लैपटॉप को चेक करने पर दोनों युवकों द्वारा बनाए गए व्हाट्सएप, टेलीग्राम और वेबसाइट के माध्यम से आरपीएफ कांस्टेबल न्यू भर्ती 2023 का फर्जी विज्ञापन पोस्ट किया हुआ पाया गया।

टेलीग्राम एप को चेक करने पर चैनल एजुकेशन की दुनियां का प्रोमोटर तथा एडमिन पाया गया। इस संबंध में पूछने पर उन दोनों ने छापेमार टीम को बताया कि इस वेबसाइट के माध्यम से अपने व्यूअर को बढ़ाकर अमेरिकन डॉलर में पैसे कमाते हैं। इस तरह के फर्जी विज्ञापन से व्यूअर ज्यादा देर तक वेबसाइट पर रुकते हैं, जिससे हमें अधिक डॉलर में पैसे मिलता हैं। यह काम हम लोग वर्ष 2019 से कर रहे हैं। दोनों युवकों को भर्ती विज्ञापन की सत्यता की जांच किए बिना सदोष लाभ के लिए भर्ती विज्ञापन प्रकाशित किए जाने का अपराध बताते हुए आईटी अधिनियम का उल्लंघन करने पर गिरफ्तार कर स्थानीय थाना वजीरगंज गया को अग्रिम कार्रवाई के लिए सुपुर्द किया गया। वजीरगंज थाना में आईटी एक्ट के तहत मामला पंजीकृत किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें