खेल में हार जीत होती रहती है
वाराणसी में आयोजित राज्य स्तरीय कराते प्रतियोगिता का समापन हुआ। गाजीपुर ने प्रथम, गोरखपुर ने द्वितीय और जौनपुर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। शशिकला मौर्या को बेस्ट फाइट का ख़िताब मिला। डॉ आरएस पटेल ने...
वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। द शोतोकान स्पोर्ट्स कराते डो फेडरेशन की ओर से सारनाथ में आयोजित राज्य स्तरीय कराते प्रतियोगिता का रविवार को समापन हो गया। पुरस्कार वितरण समारोह में सरदार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ आरएस पटेल ने कहा की खेल में हार जीत होती रहती है। इससे हमें निराश नहीं होना हैं। बल्कि और मेहनत करना चाहिए। यह सोचना हैं की हमसे कहां चूक हुई इसको सुधार कर आगे की तरफ बढ़ना चाहिए।
प्रतियोगिता में गाजीपुर प्रथम, गोरखपुर द्वितीय और जौनपुर तृतीय स्थान पर रहा। वहीं, शशिकला मौर्या ने बेस्ट फाइट ख़िताब अपने नाम किया। बालक वर्ग में सौरभ यादव ने यह ख़िताब जीता। सभी को पुरस्कृत किया गया है। प्रतियोगिता एशियन रेफरी अमित उपाध्याय और आशीष भारद्वाज के देखरेख में हुई। निर्णायक शशिशेखर शर्मा, शोभनाथ पटेल, विक्रम गुप्ता, मंजय गुप्ता, सालाउद्दीन अंसारी, विवेक, अनिल मौर्य, पीयूष शाहू, महताब आलम, आफताब आलम, सौरभ यादव, विकाश मौर्य, धनंजय पाठक आदि थे। इस अवसर पर नाई महासभा राष्ट्रीय अध्यक्ष आनंद प्रसाद शर्मा, घनश्याम पटेल, रविशंकर पटेल, चंद्र गुप्त मौर्या, कंचन गुप्ता, जय प्रकाश पटेल, बाल किशुन, पटेल आदि थे। द शोतोकान स्पोर्ट्स कराटे फेडरेशन उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष दिनेश भारद्वाज व सचिव एलबी रावत ने अतिथियों का स्वागत किया। संचालन पीयूष साहू ने किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।