आशनाई में हुई थी पंचदेव की हत्या, SSP ने किया खुलासा

चोलापुर क्षेत्र के छतांव निवासी 20 वर्षीय पंचदेव पटेल की हत्या उसकी प्रेमिका के भाई और मौसा ने की थी। प्रेमिका ने उसे कॉल करके बुलाया था। नौ फरवरी को उसका शव खेत में पाया गया था। पुलिस लाइन में...

वाराणसी। कार्यालय संवाददाता Thu, 15 Feb 2018 09:49 PM
share Share
Follow Us on

चोलापुर क्षेत्र के छतांव निवासी 20 वर्षीय पंचदेव पटेल की हत्या उसकी प्रेमिका के भाई और मौसा ने की थी। प्रेमिका ने उसे कॉल करके बुलाया था। नौ फरवरी को उसका शव खेत में पाया गया था। पुलिस लाइन में गुरुवार को एसएसपी आरके भारद्वाज ने मामले का खुलासा किया। 

उन्होंने बताया कि पंचदेव बहन के घर रहता था। उसके पिता नंदलाल पटेल मुंबई में काम करते हैं। आठ फरवरी को वह एक तेरही में शामिल होने गया था। इसके बाद उसकी प्रेमिका ने कॉल करके उसे मिलने के लिए बुलाया। जहां पहले से मौजूद उसके भाई व मौसा ने डंडे से पीटने के बाद दुपट्टे से गला दबाकर उसकी हत्या कर दी और शव खेत में फेंककर भाग गए। नौ फरवरी को उसकी लाश खेत में पड़ी मिली। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस ने जब मामले की जांच शुरू की तो पता चला कि उसके किसी लड़की से संबंध थे।

पंचदेव की कॉल डिटेल खंगालने के बाद पुलिस ने जब एक लड़की से पूछताछ की तो उसने बताया कि उसकी एक सहेली से पंचदेव के संबंध थे और वह उसके गांव की ही है। इसके बाद आरोपित लड़की से जब कड़ाई पूछताछ की गई तो उसने अपना जुर्म कबूल दिया। पुलिस ने उसके भाई और मौसा रामसेवक पटेल उर्फ नखडू को गिरफ्तार करके उनकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त डंडा और पंचराज का मोबाइल बरामद कर लिया है। पुलिस ने तीनों आरोपितों को जेल भेज दिया। गिरफ्तारी करने वाली टीम में चोलापुर थानाध्यक्ष दुर्गेश्वर मिश्रा, एसआई अतुल प्रजापति, लक्ष्मण यादव, दिनेश पाल शामिल हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें