संकल्प यात्रा पूर्ण कर काशी पहुंचे संत विज्ञान देव
कन्याकुमार से कश्मीर तक संकल्पयात्रा शनिवार को संत प्रवर विज्ञान देव संदहा के स्वर्वेद महामन्दिर धाम पहुंची। इस यात्रा का उद्देश्य 25000 कुण्डीय स्वर्वेद ज्ञान महायज्ञ को मनाने के लिए जन-जन को जोड़ना...
चौबेपुर। कन्याकुमार से कश्मीर तक संकल्पयात्रा को पूर्ण कर शनिवार को संत प्रवर विज्ञान देव संदहा स्थित स्वर्वेद महामन्दिर धाम पहुंचे। यहां उनका भव्य स्वागत किया गया। विज्ञान देव ने कहा कि कन्याकुमारी से कश्मीर, अरुणाचल से राजस्थान का भूभाग मात्र जमीन नहीं अपितु हमारी मातृ-भूमि है। उन्होंने बताया कि यह यात्रा विहंगम योग संत समाज के शताब्दी समारोह पर आयोजित होनेवाले 25000 कुण्डीय स्वर्वेद ज्ञान महायज्ञ को भव्यता एवं दिव्यता के साथ मनाने के लिए जन -जन को जोड़ने के लिए आयोजित की गई थी। 07 जुलाई 2024 को कन्याकुमारी से आरंभ हुई 37,261 किलोमीटर की यात्रा 24 राज्यों, 4 केंद्र शासित प्रदेशों और 140 पड़ावों से होकर गुजरी। इस दौरान लोगों को आध्यात्मिक उन्नति का संदेश दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।