ब्रह्माकुमारीज वैश्विक परिवार का स्नेह मिलन
Varanasi News - वाराणसी में ब्रह्माकुमारीज वैश्विक परिवार द्वारा सारनाथ में नववर्ष के अवसर पर आध्यात्मिक स्नेह मिलन का आयोजन किया गया। इस दौरान साधक बच्चियों ने नृत्य नाटिका प्रस्तुत की। क्षेत्रीय निदेशक सुरेंद्र...
वाराणसी, मुख्य संवाददाता। ब्रह्माकुमारीज वैश्विक परिवार की ओर से सारनाथ में नववर्ष पर आध्यात्मिक स्नेह मिलन का आयोजन बुधवार को किया गया। संस्था की साधक बच्चियों ने इस दौरान नृत्य नाटिका पेश की।
प्रस्तुति में अनिता, रेखा, प्रियंका, परी, शशि, अनिता पटेल, रिया, जागृति, स्वाति एवं श्वेता शर्मा की प्रमुख भूमिका रही। संस्था की क्षेत्रीय निदेशक सुरेंद्र दीदी, प्रबंधक दीपेंद्र के साथ कोआपरेटिव बैंक के निदेशक राम प्रकाश दुबे, उप्र. पर्यटन के उप निदेशक आरके रावत, जिला उद्यान अधिकारी (भदोही) ममता यादव, डॉ. केपी जायसवाल, डॉ. योगेश्वर सिंह, मनोज कश्यप आदि ने श्रद्धालुओं को शुभकामना दी। इस मौके पर क्षेत्रीय निदेशक सुरेंद्र दीदी ने कहा कि भारतीय संस्कृति ने सभी सभ्यताओं को खुद में समेटा है। यह उत्सव उसी का प्रमाण है। संचालन तापोशी बहन ने की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।