स्पाइसजेट छह शहरों के लिए शुरू करेगा सेवा
बाबतपुर एयरपोर्ट से स्पाइसजेट एयरलाइंस 27 अक्तूबर से छह शहरों के लिए विमान सेवा शुरू कर रही है। विमानों की समयसारिणी जारी कर दी गई है और बुकिंग भी शुरू हो गई है। दिल्ली, चेन्नई, मुम्बई, बेंगलुरु,...
बाबतपुर, संवाद। बाबतपुर एयरपोर्ट से स्पाइसजेट एयरलाइंस छह शहरों के लिए विमान सेवा शुरू कर रही है। विंटर शेडूयल के तहत 27 अक्तूबर से विमानों का संचालन होगा। इसकी समयसारिणी भी जारी करने के साथ बुकिंग भी शुरू हो गई है।
शेडूयल के अनुसार स्पाइसजेट की विमान संख्या एसजी 945 प्रतिदिन दिल्ली से उड़ान भरकर शाम 4 बजे पहुंचेगी। यही विमान एसजी 946 बनकर शाम को 4.30 बजे दिल्ली जाएगा। विमान संख्या एसजी 2989 दिल्ली से उड़ान भरकर रात 9.10 बजे आएगा। यही विमान रात 9.30 बजे दिल्ली के लिए उड़ान भरेगा।
विमान संख्या एसजी 343 चेन्नई से उड़ान भरकर रात 9.10 पहुंचेगा। पुन: यह विमान एसजी 344 बनकर रात 11 बजे उड़ान भरेगा। विमान संख्या एसजी 2220 मुम्बई से उड़ान भरकर रात 11.20 बजे पहुंचेगा। यहां से विमान रात 11.50 बजे भरेगा। विमान संख्या एसजी 8531 प्रत्येक बुधवार बेंगलुरु से उड़ान भरकर शाम 6.50 बजे आएगा। फिर शाम 7.30 बजे वापस जाएगा। इसी तरह जयपुर के लिए भी विमान सेवा शुरू होगी। इसके अलावा एयर इंडिया दिल्ली और मुम्बई, इंडिगो एयरलाइंस हैदराबाद और खजुराहो के लिए सीधी उड़ान फिर से शुरू करेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।