धाम में शनिदेव और हनुमानजी का पूजन
Varanasi News - वाराणसी में श्रीकाशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण के चौथे वर्ष के पहले दिन हनुमानजी और शनिदेव का विशेष पूजन किया गया। इस धार्मिक अनुष्ठान में मंदिर न्यास के प्रतिनिधियों ने यजमान की भूमिका निभाई। पूजा का...
वाराणसी, मुख्य संवाददाता। श्रीकाशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण के चौथे वर्ष में प्रवेश के प्रथम दिन शनिवार को हनुमानजी और शनिदेव का विशेष पूजन किया गया। धाम में भव्य धार्मिक अनुष्ठान हुए।
अनुष्ठान में यजमान की भूमिका का निर्वाह मंदिर न्यास के प्रतिनिधि के रूप में मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ. विश्व भूषण मिश्र, विशेष कार्याधिकारी उमेश सिंह और डिप्टी कलेक्टर शंभु शरण ने किया। अर्चकों द्वारा मंत्रोच्चार के बीच विधान पूर्वक शनिदेव एवं हनुमानजी के विग्रह की आराधना की गई। शनिदेव और हनुमानजी के विग्रह पर तेल, दीप, फूल और अन्य पूजन सामग्री अर्पित की गई। पूजा का उद्देश्य धाम परिक्षेत्र सहित समस्त सनातन विश्व के कल्याण, सुख-शांति, समृद्धि और उत्तमोत्तम स्वास्थ्य की कामना करना था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।