अखिलेश पर अभद्र टिप्पणी की जेसीपी से शिकायत
Varanasi News - वाराणसी में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी की गई है। सपा के प्रतिनिधिमंडल ने संयुक्त पुलिस आयुक्त से मिलकर शिकायत दर्ज कराई। सैफरॉन राजेश सिंह...
वाराणसी। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर सोशल मीडिया के माध्यम से आपत्तिजनक टिप्पणी किए जाने की सपाजनों ने शिकायत दर्ज कराई है। सपा का प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को संयुक्त पुलिस आयुक्त डॉ. एजिलरसन से मिला और इस संबंध में उन्हें पत्रक सौंपा। कहा गया है कि सैफरॉन राजेश सिंह नामक व्यक्ति ने सपा प्रमुख पर अभद्र टिप्पणी की है। शिकायत को संज्ञान में लेते हुए संयुक्त पुलिस आयुक्त ने मातहतों को मामला दर्ज कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया। सपा के प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश सचिव राजू यादव, विष्णु शर्मा, संदीप यादव, विकास यादव, नीरज यादव, शिव कुमार गौतम, लवकुश यादव, सत्यनारायण यादव, आलोक कुमार, जीशान आलम आदि शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।