छह ग्रामीण सीएचसी को मिले 30 ऑक्सीजन कन्सट्रेटर

जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने शुक्रवार को कैंप कार्यालय पर ग्रामीण क्षेत्र के छह सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों (सीएचसी) को 5-5 ऑक्सीज़न कंसंट्रेटर...

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीSat, 15 May 2021 03:11 AM
share Share

वाराणसी। वरिष्ठ संवाददाता

जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने शुक्रवार को कैंप कार्यालय पर ग्रामीण क्षेत्र के छह सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों (सीएचसी) को 5-5 ऑक्सीज़न कंसंट्रेटर उपलब्ध कराए। इससे पूर्व सीएचसी के प्रभारी चिकित्साधिकारियों और अधीक्षकों को ऑक्सीज़न कन्संट्रेटर के उपयोग के बारे में दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल के डॉ. आरके यादव ने प्रशिक्षण दिया। जिन सीएचसी को मिला है, उसमें हरहुआ ब्लॉक का सीएचसी पुवारीकला, सेवापुरी का सीएचसी हाथी, सीएचसी चोलापुर, पिंडरा का सीएचसी गंगापुर, काशी विद्यापीठ का सीएचसी मिसिरपुर और सीएचसी अराजीलाइन शामिल है। इस दौरान एडीएम वित्त व राजस्व, एडीएम प्रशासन आदि अधिकारी रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें