Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़वाराणसीSister Dies in Accidental Shooting During Ceremony in Varanasi

हर्ष फायरिंग में बिल्डर की गोली से बहन की मौत

वाराणसी के देवनाथपुरा में खतना की रस्म के दौरान पिता आमिर इलाही की पिस्टल से गोली चलने से 28 वर्षीय बहन निशी इलाही की मौत हो गई। घटना के बाद आमिर फरार हो गया, लेकिन पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीThu, 21 Nov 2024 02:13 AM
share Share

वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। देवनाथपुरा (दशाश्वमेध) में मंगलवार रात खतना की रस्म के बाद पिता आमिर इलाही की पिस्टल से हुई फायरिंग में उसकी ही 28 वर्षीय बहन निशी इलाही की मौत हो गई। प्रकरण में दशाश्वमेध पुलिस ने निशी के पति कच्चीबाग (जैतपुरा) निवासी मो. अली की शिकायत पर गैरइरादतन हत्या का केस दर्ज कर लिया है। आरोपी युवक को पुलिस ने देर शाम गिरफ्तार कर लिया।

आमिर इलाही बिल्डर है। वह देवनाथपुरा में ही अपनी ससुराल में दो मंजिला मकान के भूतल पर पत्नी और बच्चे के साथ रहता है। मंगलवार रात आमिर के छह साल के बेटे लड्डू का खतना था। इसमें आमिर की चार बहनें और जीजा भी आये थे। बहनों में कच्चीबाग निवासी निशी इलाही भी थी। रात में छत पर रस्म के बाद दावत चल रही थी। इस दौरान आमिर ने पिस्टल से फायरिंग की लेकिन गोली नहीं चली। पह पिस्टल छत की फर्श पर रखकर चैंबर में फंसी गोली निकालने का प्रयास करने लगा। इसी दौरान अचानक गोली चल गई जो निशी के कंधे तथा सीने के बीच जा लगी।

आमिर और अन्य उसे लेकर बीएचयू ट्रामा सेंटर जा रहे थे, तभी रास्ते में निशी की मौत हो गई। आमिर शव छोड़कर भाग गया। परिजन शव लेकर जैतपुरा के कच्चीबाग चले आये। सूचना पर दशाश्वमेध पुलिस ने पूछताछ शुरू की तो परिजनों ने घटना की जानकारी दी। इसके बाद दशाश्वमेध पुलिस ने जैतपुरा पुलिस के जरिये शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। निशी के पति मो. अली की तहरीर पर आमिर इलाही के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। घटनास्थल पर डीसीपी काशी जोन गौरव बंसवाल, एसीपी दशाश्वमेध प्रज्ञा पाठक, दशाश्वमेध थाना प्रभारी प्रमोद कुमार पांडेय पहुंचे। मौके से एक खोखा बरामद हुआ।

किया है प्रेम विवाह, घर जमाई बन रहता है

आमिर इलाही ने देवनाथपुरा की ही बंगाली युवती से प्रेम विवाह किया है। दोनों अंग्रेजी माध्यम के एक स्कूल में पढ़ाई करते थे। इस दौरान दोस्ती प्रेम में बदली। युवती से शादी कर आमिर इलाही ससुराल में ही घर जमाई बनकर रहने लगा। वह भूतल पर परिवार के साथ रहता है। ससुराल के अन्य लोग ऊपरी मंजिला पर रहते हैं।

आरोपी युवक प्रयागराज भागा था

थाना प्रभारी निरीक्षक प्रमोद पांडेय ने बताया कि आरोपी युवक घटना के बाद प्रयागराज भाग गया था। उन्होंने बताया कि घटना में प्रयुक्त पिस्टल अवैध था। आरोपी ने पिस्टल कहीं फेंक दिया है। वह खुदकुशी करने जा रहा था। बातचीत करके उसे समझाने के बाद बुलाया गया। इसके बाद गिरफ्तारी की गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें