Hindi NewsUttar-pradesh NewsVaranasi NewsShort-Term Computer and Electrician Courses to Start in ITI Karoundi from March

आईटीआई में मार्च से शुरू दो होंगे शॉर्ट-टर्म कोर्स

Varanasi News - वाराणसी के आईटीआई करौंदी में मार्च से कंप्यूटर और इलेक्ट्रीशियन के शॉर्ट-टर्म कोर्स शुरू होंगे। 10वीं और 12वीं पास युवा इन कोर्सों के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस बार ड्रोन पायलट का कोर्स नहीं चलेगा।...

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीFri, 14 Feb 2025 07:28 PM
share Share
Follow Us on
आईटीआई में मार्च से शुरू दो होंगे शॉर्ट-टर्म कोर्स

वाराणसी, संवाददाता। आईटीआई करौंदी में मार्च से कंप्यूटर और इलेक्ट्रीशियन का शॉर्ट-टर्म कोर्स की शुरू होगा। जल्द इसके लिए आवेदन शुरू किया जाएगा। इस कोर्स में प्रवेश के लिए 10वीं, 12वीं पास युवा आवेदन कर सकते हैं। वहीं इस बार ड्रोन पायलट का कोर्स नहीं चलेगा। शॉर्ट-टर्म कोर्स के संचालन के लिए सभी आईटीआई से प्रस्ताव मांगा गया था। इसमें कौन सा कोर्स चलाया जाएगा और कितनी सीटों आदि की जरूरत है। आईटीआई करौंदी के प्रधानाचार्य मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि कंप्यूटर और इलेक्ट्रीशियन का शॉर्ट-टर्म कोर्स शरू होगा। इसका प्रस्ताव भी विभाग को भेज दिया गया है। मार्च से कोर्स शुरू होने की संभावना है। दोनों कोर्स में अलग-अलग बैच बनाकर कक्षाएं चलाई जाएंगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें