Hindi NewsUttar-pradesh NewsVaranasi NewsShort Circuit Causes Fire at Varanasi Water Supply Control Room
जलकल कंट्रोल रूम में शॉर्ट सर्किट से अफरातफरी
Varanasi News - वाराणसी के जलकल कंट्रोल रूम में गुरुवार को शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। चार बजे के आसपास हुई इस घटना में सचिव और स्टाफ ने सुरक्षित स्थान पर भागकर खुद को बचाया। बिजली सप्लाई काटकर आग पर काबू पाया गया,...
Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीThu, 16 Jan 2025 11:13 PM
वाराणसी। जलकल कंट्रोल रूम में गुरुवार को शॉर्ट सर्किट से आग लगने से अफरातफरी मच गई। शाम चार बजे के आसपास घटना हुई। देखते ही देखते कार्यालय में धुआं भर गया। वहां मौजूद जलकल सचिव, एक्सईएन, एई, जेई और फील्ड स्टाफ भागकर खुले स्थान में आ गए। बिजली सप्लाई काटकर आग पर काबू किया गया। देर शाम बिजली आपूर्ति बहाल हो सकी। इस कारण रुटीन के काम प्रभावित हुए। जलकल सचिव ओपी सिंह ने कहा कि किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ है। बिजली के फॉल्ट के कारण शॉर्ट सर्किट से आग लगी थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।