युवती के फोन रिसीव नहीं करने पर की फायरिंग
Varanasi News - वाराणसी के सुंदरपुर में एक युवक ने अपनी प्रेमिका के फोन रिसीव न करने पर गुस्से में आकर गोली चलाई। आरोपी रोशन सिंह, जो देवरिया से है, ने अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर यह हरकत की। पुलिस ने मामला दर्ज कर...
वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। सुंदरपुर में एक मकान पर बुधवार रात गोली चलाने के मामले में चितईपुर पुलिस ने तीन युवकों पर केस दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक उसकी प्रेमिका ने फोन रिसीव नहीं किया, इससे गुस्साये युवक ने फायरिंग की थी।
देवरिया के लार थाना क्षेत्र के बवनपल्ली वासुदेव निवासी रोशन सिंह की पड़ोसी गांव की युवती से दोस्ती है। दोनों देवरिया में भी साथ पढ़ते थे। इसके बाद दोनों साथ ही वाराणसी आए। सुंदरपुर क्षेत्र के एक कॉलेज में युवती पढ़ती है, जबकि रोशन भी यहां पढ़ाई के सााथ पार्ट टाइम जॉब करता है। पुलिस के मुताबिक पहली जनवरी को मिलने के लिए युवक ने कई बार फोन किया लेकिन युवती ने रिसीव नहीं किया। इस पर रोशन देर रात अपने दोस्त कैंट के टकटकपुर अनौला निवासी संजय पटेल तथा एक अन्य युवक के साथ आया। शिवम पांडेय के मकान पर पहुंचा और युवती के बारे में जानकारी मांगी। युवती को न पाकर मुख्य गेट पर गोली चलाकर भाग निकला। चितईपुर थाना प्रभारी गोपालजी कुशवाहा ने बताया कि युवकों की गिरफ्तारी के लिए दो टीमें लगाई गईं हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।