Hindi NewsUttar-pradesh NewsVaranasi NewsShocking Gang Rape Case in Varanasi Young Woman Abducted for 7 Days

सात दिनों तक युवती से गैंगरेप, छह हिरासत में

Varanasi News - वाराणसी के पांडेयपुर क्षेत्र में एक युवती के साथ 7 दिनों तक गैंगरेप का मामला सामने आया है। युवती के पिता की तहरीर पर पुलिस ने 6 युवकों को हिरासत में लिया है। युवती ने आरोप लगाया है कि उसे नशीला पदार्थ...

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीMon, 7 April 2025 05:40 AM
share Share
Follow Us on
सात दिनों तक युवती से गैंगरेप, छह हिरासत में

वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। पांडेयपुर क्षेत्र की एक युवती से 7 दिनों तक हुक्काबार और अलग-अलग होटल, लॉज में गैंगरेप का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पिता की तहरीर पर केस दर्ज कर लालपुर-पांडेयपुर पुलिस ने 6 युवकों को हिरासत में लिया है। आशंका जताई जा रही है कि घटना में और भी युवक शामिल थे।

पांडेयपुर क्षेत्र की युवती बीते 29 मार्च को अपने पुरुष मित्र के साथ घर से निकली और लौटी नहीं। चूंकि युवती पहले भी अपने दोस्त के साथ घर से जाती थी, इसलिए परिजनों को लगा कि वह लौट आएगी। 4 अप्रैल तक घर नहीं आई तो उसके पिता ने लालपुर-पांडेयपुर थाने में सूचना दी। सूचना के आधार पर गुमशुदगी दर्ज की गई। 4 अप्रैल को ही युवती मिल गई। इसके बाद शनिवार को युवती के पिता ने लालपुर-पांडेयपुर थाने में तहरीर दी। आरोप लगाया कि उसकी बेटी के साथ कई युवकों ने हुक्काबार, होटल आदि में सामूहिक दुष्कर्म किया है। युवती का मेडिकल परीक्षण कराने के साथ ही हुकुलगंज और लल्लापुरा के 6 युवकों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। इसमें युवती का लल्लापुरा निवासी ब्वॉयफ्रेंड और एक हुक्काबार संचालक भी शामिल है। युवती के अनुसार उसे नशीला पदार्थ देकर हुक्काबार, इसके बाद अलग-अलग होटल, लॉज में ले जाकर दुष्कर्म किया जाता रहा। डीसीपी वरुणा जोन चंद्रकांत मीणा ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर 6 युवकों को हिरासत में लिया गया है। सभी से पूछताछ की जा रही है। कथित हुक्काबार और संबंधित होटलों के सीसीटीवी कैमरे के जरिये अन्य युवकों की पहचान कराई जा रही है।

4 अप्रैल को खुद छोड़ गए थे युवक

बताया जा रहा है कि जब 4 अप्रैल को गुमशुदगी दर्ज हुई थी। इसकी जानकारी जब युवकों को हुई तो वे युवती को पांडेयपुर में छोड़कर चले गए। इसके बाद वह परिजनों के साथ 4 अप्रैल को ही लालपुर-पांडेयपुर थाने पहुंची। वहां से परिजनों के साथ वापस घर चली गई। डीसीपी ने बताया कि जिस दिन युवती मिली, उस दिन किसी तरह का आरोप नहीं लगाया था। इसके बाद एक दिन बाद पुलिस को तहरीर दी गई। पूरे प्रकरण की जांच की जा रह है।

कुछ युवकों को पहचानती भी नहीं

जिन युवकों ने युवती से दुष्कर्म किया, उनमें पुरुष मित्र, इंस्टाग्राम के जरिये परिचित कुछ युवक, कुछ साथ में पढ़ाई करने वाले दोस्त थे। कुछ युवकों को वह पहचानती भी नहीं है। आशंका है कि अपरिचित युवक, युवती के दोस्त के पहचान के थे। युवती ने इंटरमीडिएट के बाद पढ़ाई छोड़ दी थी। वह स्पोर्ट्स कोर्स के लिए यूपी कॉलेज में सुबह दौड़ने के लिए जाती थी। पिता वाहन चालक हैं। वह चार बहनों में सबसे छोटी है। एक छोटा भाई भी है।

अक्सर जाते थे हुक्काबार

हिरासत में लिये गए लल्लापुरा और हुकुलगंज के युवकों के परिजन लालपुर-पांडेयपुर थाने पर जमा थे। बातचीत में बताया कि उनके बेटे अक्सर ही हुक्काबार में जाते थे। इसकी जानकारी उनको थी। लेकिन यह नहीं पता कि हुक्काबार अवैध है या नहीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें