छात्र हत्याकांड : मारपीट के विवाद में हुई शिवा पाठक की हत्या

हरहुआ में 12वीं छात्र शिवा पाठक की हत्या के पीछे दो युवकों से पिछले दिनों हुई मारपीट को वजह बताया जा रहा है। उन दो युवकों में एक शुभम राय के खिलाफ पुलिस ने शिवा की मां की ओर से मिली तहरीर के आधार पर...

बड़ागांव। हिन्दुस्तान संवाद Tue, 15 May 2018 05:23 PM
share Share
Follow Us on

हरहुआ में 12वीं छात्र शिवा पाठक की हत्या के पीछे दो युवकों से पिछले दिनों हुई मारपीट को वजह बताया जा रहा है। उन दो युवकों में एक शुभम राय के खिलाफ पुलिस ने शिवा की मां की ओर से मिली तहरीर के आधार पर केस दर्ज किया है। बीकॉम के छात्र शुभम की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने उसके शिक्षक पिता समेत आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लिया है। वारदात के दौरान शिवा की मां शोभा जिला जेल में बंद पति संजय पाठक से मिलने गई थी। सूचना के बाद वह रोते-बिलखते अस्पताल पहुंची।

शिक्षक पिता को छुड़ाने पहुंचे शिक्षक नेता
शुभम राय की लोकेशन जानने के लिए पुलिस ने शिक्षक पिता अवधेश राय को हिरासत में लेकर थाने आई तो उनको छुड़ाने कई शिक्षक नेता वहां पहुंच गए। शिक्षक नेता अवधेश राय को छोड़ने की मांग करने लगे। प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष संतोष सिंह की यह मांग थी कि शिक्षक निर्दोष हैं, इसलिए उन्हें तत्काल थाने से छोड़ा जाए। हत्या में उनका कोई हाथ नहीं है। सीओ बड़ागांव शफीक अहमद ने दर्जनों शिक्षको को इस बात का भरोसा दिलाया कि पूरे प्रकरण में किसी को भी नहीं फंसाया जाएगा। चूंकि मामले में शुभम राय नामजद है और सीसीटीवी फुटेज में भी वह दिख रहा है। इसलिए शुभम की लोकेशन जानने के लिए अवधेश राय को थाने लाया गया है। पूछताछ पूरी होने के बाद शिक्षक को छोड़ दिया जाएगा। इस दौरान थाने पर शिक्षक वीरेंद्र सिंह, कैलाश यादव, जितेंद्र पांडे समेत दर्जनों लोग मौजूद रहे।

देख लेने की मिली थी धमकी 
सीओ बड़ागांव शफीक अहमद के अनुसार प्रारम्भिक जांच में यह तथ्य सामने आया है कि शुभम राय और शिवा पाठक के बीच 26 जनवरी को मारपीट हुई थी। बीते शनिवार को भी शिवा की शुभम के बीच कहासुनी हुई। उस दिन शिवा के दौड़ाने पर शुभम  भाग गया था। भागते वक्त शुभम ने देख लेने की धमकी दी थी। 

सीसी कैमरों में कैद हुआ शुभम 
हत्या के बाद क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरे में भी शुभम राय की फोटो कैद हुई है। क्षेत्रीय लोगों ने उसकी पहचान की है। वहीं शुभम हिरासत में लिए गए शिक्षक पिता से पूछताछ के लिए एसपी ग्रामीण भी बड़ागांव थाने पहुंचे।

आशनाई या वर्चस्व का है मामला
शिवा मर्डर केस में पुलिस इस बिंदु पर जांच कर रही है कि हत्या की मुख्य वजह क्या थी? फिलहाल पुलिस यह मान रही है कि हत्या आशनाई के विवाद या वर्चस्व को लेकर हुई है। शिवा क्षेत्र के निजी कॉलेज में 12वीं का छात्र था। वहीं शुभम निजी कॉलेज में बीकॉम कर रहा था लेकिन शिवा उस पर हावी हो रहा था।  

रामसिंहपुर का भी एक लड़का निशाने पर 
अस्पताल पहुंचे शिवा के दोस्त हरहुआ निवासी अजीम ने बताया कि शिवा की मनसापुर निवासी शुभम राय के अलावा रामसिंहपुर निवासी एक लड़के से भी मारपीट हुई थी। रामसिंहपुर निवासी लड़के ने भी गोली मारने की धमकी दी थी। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें