Hindi NewsUttar-pradesh NewsVaranasi NewsShilapat 39 s wall fell on a sleeping child death

सो रहे बच्चे पर गिरी शिलापट्ट की दीवार, मौत

Varanasi News - छावनी के सद्भावना पार्क स्थित हजरत बाबा बहादुर शहीद के मजार पर गाजीपुर से आये एक परिवार के दो साल के बच्चे पर सोते समय शिलापट्ट की दीवार गिर गई। सिर में गंभीर चोट लगने से उसकी मौत हो गई। सुबह लोगों...

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीThu, 22 Oct 2020 06:41 PM
share Share
Follow Us on

छावनी के सद्भावना पार्क स्थित हजरत बाबा बहादुर शहीद के मजार पर गाजीपुर से आये एक परिवार के दो साल के बच्चे पर सोते समय शिलापट्ट की दीवार गिर गई। सिर में गंभीर चोट लगने से उसकी मौत हो गई। सुबह लोगों ने चंदा जुटाकर दिया तो पिता ने मणिकर्णिका घाट पर जाकर गंगा में शव प्रवाहित कर दिया।

गाजीपुर के सैदपुर बाजार निवासी सुनील हलवाई टेंट व्यवसायी है। सुनील अपनी पत्नी आरती, तीन बच्चों सात साल की लाडो, चार साल के कृष्णा और दो साल के आरव के साथ बुधवार को हजरत बाबा बहादुर शहीद की मजार पर पहुंचा था। बताया कि वह मजार पर मत्था टेकने पहुंचा था। बुधवार रात सभी पार्क में शिलापट्ट के किनारे सो रहे थे। रात करीब एक बजे शिलापट्ट दीवार समेत आरव पर गिर पड़ा। आवाज सुनकर परिवार के लोग जगे तो बच्चा तड़प रहा था। रोने-बिलखने की आवाज सुनकर स्थानीय लोग पहुंचे। बच्चे को लेकर छावनी के अस्पताल के लिए निकले। वहां पर रात में इलाज की सुविधा नहीं थी। इसके बाद बच्चे को लेकर परिजन कबीरचौरा मंडलीय अस्पताल के लिए निकले थे। रास्ते में ही बच्चे की मौत हो गई। सुबह स्थानीय लोगों ने आपस में चंदा जुटाकर परिवार को दिया। इसके बाद पिता बच्चे का शव लेकर मणिकर्णिका घाट पहुंचा और प्रवाहित कर दिया।

खुशियां मांगने आये परिवार को मिला गम, बेसुध बैठे रहे

बेटे के जाने के गम में डूबा परिवार देर शाम तक पार्क में ही बैठा रहा। सुनील ने बताया कि वह मजार पर परिवार की तरक्की के लिए दुआ करने आया था। परिवार समेत मजार पर दुआ के बाद घर लौटना था। यहां आकर जीवन भर का बड़ा गम मिला। सभी बेफिक्र होकर सोये थे, लेकिन रात में न जाने कैसे दीवार गिरी और बच्चे की जान चली गई। एक तरफ पिता जमीन पर लेटा हुआ था, तो दूसरी ओर मां आरती दो बच्चों के साथ पड़ी हुई थी। उधर हादसे के बाद छावनी परिषद के अवर अभियंता सचिन श्रीवास्तव, सेनेटरी इंस्पेक्टर रियाजुल रहमान, टैक्स अफसर रामलखन सहित कई कर्मचारी पहुंचे। मौका मुआयना कर लौट गये। बताया जा रहा है कि उक्त पार्क के सुंदरीकरण और मेंटेनेंस के नाम पर लाखों रुपये खर्च हो चुके हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें