मौसम: कोहरे के कारण चार मीटर रह गई दृश्यता
वाराणसी में शनिवार सुबह अचानक मौसम परिवर्तन के कारण कोहरा छा गया, जिसमें दृश्यता चार मीटर दर्ज की गई। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, तापमान में गिरावट जारी रहेगी और 28 से 30 नवंबर तक घना कोहरा रहेगा।...
वाराणसी। मौसम में हुए अचानक परिवर्तन से शनिवार सुबह कोहरा छाया रहा। इस दौरान दृश्यता चार मीटर दर्ज की गई। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि आगे धीरे-धीरे तापमान में और गिरावट होगी। मौसम विभाग के अनुसार 28 से 30 नवंबर तक पूरे प्रदेश में घना कोहरा छाया रहेगा। दिन का तापमान सामान्य से 2.3 डिग्री कम 25.8 और रात का तापमान सामान्य से 1.8 डिग्री कम 11.2 डिग्री दर्ज किया गया है। अगले तीन से चार दिनों तक इसी तरह मौसम रहेगा।
वायु प्रदूषण के स्तर में सुधार नहीं
शहर के वायु गुणवत्ता सूचकांक में पिछले एक हफ्ते से लगातार बढ़ोतरी हो रही है। शनिवार को एक्यूआई 131 दर्ज किया गया। वहीं मलदहिया की वायु गुणवत्ता मॉनिटरिंग मशीन खराब हो गई है। अर्दली बाजार सबसे ज्यादा प्रदूषित है। यहां पर एक्यूआई 162 और भेलूपुर में 148 दर्ज किया गया है। शहर में इस समय यलो जोन में है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।