Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़वाराणसीSevere Delays in Trains and Flights Due to Bad Weather in Varanasi

विभूति 18 और जनसाधारण एक्सप्रेस 16 घंटे लेट गुजरी

वाराणसी में ठंड और खराब मौसम के कारण ट्रेनों और विमानों में भारी देरी हो रही है। कई ट्रेनें 18 घंटे तक लेट हैं, जिससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बाबतपुर एयरपोर्ट पर भी चार विमानों...

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीFri, 22 Nov 2024 07:30 PM
share Share

वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। घंटों लेट चल रहीं ट्रेनों से यात्रा कठिन होती जा रही है। इधर, ठंड बढ़ने से यह परेशानी और बढ़ गई है। कैंट, बनारस, वाराणसी सिटी और काशी स्टेशनों पर यात्रियों को ट्रेनों के इंतजार में समय बिताना भारी पड़ रहा है।

शुक्रवार को प्रयागराज रामबाग-हावड़ा विभूति एक्सप्रेस 18 घंटे, आनंद विहार टर्मिनल-दानापुर जनसाधारण एक्सप्रेस 16 घंटे, दानापुर-आनंद विहार टर्मिनल जनसाधारण एक्सप्रेस 14 घंटे, जम्मूतवी-हावड़ा हिमगिरि एक्सप्रेस 12.30 घंटे, देहरादून-हावड़ा कुम्भ एक्सप्रेस 10 घंटे, सीतामढ़ी-आनंद विहार टर्मिनल फेयर स्पेशल 8.30 घंटे, हावड़ा प्रयागराज रामबाग विभूति एक्सप्रेस 8 घंटे, दुर्ग-छपरा सारनाथ एक्सप्रेस 3.40 घंटे, रक्सौल-आनंद विहार सद्भावना एक्सप्रेस 3 घंटे और दादर सेंट्रल-गोरखपुर फेयर स्पेशल 2.50 घंटे की देरी से गुजरीं। उधर, नई दिल्ली-मालदा टाउन एक्सप्रेस, चंडीगढ़-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस, उधना-बरौनी फेस्टिवल स्पेशल, अहमदाबाद-गोरखपुर एक्सप्रेस, एलटीटी-बलिया कामायनी एक्सप्रेस ट्रेनें भी दो घंटे तक लेट रहीं।

चार विमान विलम्बित, एक निरस्त

मौसम खराब होने से बाबतपुर एयरपोर्ट पर आने वाले चार विमान विलम्बित रहे, जबकि एक निरस्त कर दिया गया। एयरपोर्ट पर शुक्रवार सुबह रनवे की दृश्यता काफी कम होने से इंडिगो दिल्ली का 6ई 2211 विमान 3.28 घंटे, इंडिगो मुम्बई का 6ई 371 विमान 3.30 घंटे, इंडिगो भुवनेश्वर का 6ई 7035 विमान एक घंटे और इंडिगो खजुराहो का 6 ई 5082 विमान दो घंटे की देरी से पहुंचा। वहीं, कोलकाता से आने वाला एयर इंडिया एक्सप्रेस का विमान निरस्त रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें