जीवात्मा के परमात्मा से मिलन की कथा है भागवत
Varanasi News - वाराणसी में त्रिदेव मंदिर सेवक परिवार और राधा कृपा परिवार द्वारा सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा की शुरुआत हुई। कथाव्यास प्रेमधन लालन महाराज ने कहा कि यह कथा जीवात्मा के परमात्मा से मिलन की है। कथा के...
वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। त्रिदेव मंदिर सेवक परिवार और राधा कृपा परिवार की तरफ से सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा मंगलवार को दुर्गाकुण्ड के धर्मसंघ स्थित मणि मंदिर प्रांगण में शुरू हुई। प्रथम दिवस वृंदावन के कथाव्यास प्रेमधन लालन महाराज ने कहा कि भागवत जीवात्मा के परमात्मा से मिलन की कथा है। इस कथा के श्रवण मात्र से भगवत प्राप्ति का मार्ग प्रशस्त हो जाता है और जीवन सुखमय हो जाता है। कथा के शुभारंभ के अवसर पर दुर्गाकुण्ड स्थित त्रिदेव मंदिर से विशाल पोथी यात्रा निकाली गई। मुख्य यजमान भरत सराफ पोथी पूजन के उपरांत अपने सिर पर धारण कर कथा स्थल तक पहुंचे। शोभायात्रा में सबसे आगे बैंड बाजे की धुन पर नाचते गाते श्रद्धालु चल रहे थे। उनके पीछे इस्कान मंदिर के संत प्रवर हरि नाम संकीर्तन करते चल रहे थे। सबसे पीछे बग्घियों पर देव स्वरूपों की झांकी विराजमान रही थी। पोथी यात्रा में, राधे गोविंद केजरीवाल, विजय खेमका, अनूप सराफ, राकेश देवड़ा, दिलीप बजाज, सुरेश तुलस्यान राम बुबना श्याम बुबना शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।