हादसे के बाद इंस्पेक्टर से धक्कामुक्की
हरहुआ चौराहे पर राजातालाब थाने के प्रभारी निरीक्षक की कार और ऑटो की टक्कर हो गई। ऑटो चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद भीड़ ने इंस्पेक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाया। पुलिस ने स्थिति को संभाला...
हरहुआ। वाराणसी - लखनऊ फोरलेन के हरहुआ चौराहे पर शनिवार सुबह 9 बजे राजातालाब थाने के प्रभारी निरीक्षक की कार और ऑटो की टक्कर में टक्कर हो गई। जिसमें ऑटो चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। दुर्घटना के बाद जुटी भीड़ ने सिविल ड्रेस में कार चला रहे इंस्पेक्टर अजीत कुमार वर्मा पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए विवाद कर लिया। धक्का-मुक्की शुरू कर दी। सूचना पर एडीसीपी वरुणा जोन आकाश पटेल, एसीपी पिंडरा प्रतीक कुमार, एसीपी राजातालाब अजय कुमार श्रीवास्तव, बड़ागांव सहित कई थानों की फोर्स पहुंच गई। घायल ऑटो चालक भटौली गांव निवासी देवी शंकर राय को अस्पताल भेजवाया गया। दोनों पक्ष से बड़ागांव थाने में तहरीर दी गई। हालांकि इलाज आदि का खर्च वहन करने की बात पर सुलह हो गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।